Himachal Pradesh: प्रियंका गांधी ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा, हालात देख पीएम मोदी से कर दी यह अपील

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि स्थिति बहुत दर्दनाक है. बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. लोग पीड़ित हैं. हम अनुरोध कर रहे हैं कि अगर केंद्र सरकार इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वह सब कुछ कर रही है जो वह कर सकती है.

By Pritish Sahay | September 12, 2023 4:42 PM
an image

Himachal Pradesh: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज यानी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश पहुंची. अपने एक दिवसीय हिमाचल दौरे में प्रियंका गांधी प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ कुल्लू-मनाली तक सड़क से यात्रा कर बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. प्रियंका गांधी और सीएम सुक्खू ने पहले भुंतर में बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात की. इसके बाद मनाली के आलू ग्राउंड में स्थानीय लोगों से बातचीत की. गौरतलब है कि भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन ने 14 और 15 जुलाई को कुल्लू और मंडी जिलों में जमकर कहर बरपाया था. बता दें, हिमाचल प्रदेश में आयी आपदा पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि करीब 12000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

हिमाचल में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे केंद्र
इधर, मनाली पहुंचने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लोगों से बातचीत की और स्थिति का जायजा लिया. प्रियंका ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस बार भारी तबाही हुई है. इसकी भरपाई करना बेहद मुश्किल होगा. केंद्र सरकार की मदद के बिना हिमाचल में हुए नुकसान की भरपाई नहीं हो सकती है, इसलिए मैं केंद्र सरकार से अपील करना चाहती हूं कि वह हिमाचल में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक, राज्य में 24 जून को मानसून की शुरुआत से लेकर 11 सितंबर तक 8679 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं, बारिश से संबंधित हादसों में 260 लोगों की जान चली गई. मुख्यमंत्री सुक्खू ने राज्य में 12000 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया है.

प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार से की अपील
मंडी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि स्थिति बहुत दर्दनाक है. बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. लोग पीड़ित हैं. हम अनुरोध कर रहे हैं कि अगर केंद्र सरकार इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वह सब कुछ कर रही है जो वह कर सकती है. लेकिन कुछ चीजें केवल केंद्र सरकार की मदद से ही की जा सकती हैं. मुझे यकीन है कि वे मदद करेंगे.मुझे नहीं लगता कि कोई भी ऐसा करना चाहता है ऐसी आपदा का राजनीतिकरण करना.

सेब उत्पादकों के साथ प्रियंका ने की बातचीत
प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार सुबह कुल्लू के भुंतर हवाई अड्डे पहुंची. अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने स्थानीय महिलाओं से फूल लिए और कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय उत्पादकों से सेब उत्पादन, परिवहन और बक्सों की दरों को लेकर चर्चा की. कांग्रेस नेता ने हाल ही में आरोप लगाया था कि अडाणी समूह की खरीद मूल्य जारी करने के बाद हिमाचल प्रदेश में सेब की पेटियां एक तिहाई दरों पर बेची जा रही हैं. उन्होंने सवाल उठाया था कि प्रधानमंत्री उनके लिए कुछ क्यों नहीं कर रहे हैं. प्रियंका के साथ इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी थे.

प्रियंका ने केन्द्र सरकार से पूछा सवाल
इधर, अमेरिका से आयातित सेब पर 20 फीसदी सीमा शुल्क में छूट के केंद्र सरकार के फैसले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि इससे अमेरिकी सेब का आयात आसान हो जाएगा और वे आसानी से बेचे जाएंगे. खरीद की कीमत शिमला में सेब का उत्पादन बड़े उद्योगपतियों की ओर से कम कर दिया गया है. प्रियंका ने कहा कि जब सेब उत्पादक यहां पीड़ित हैं, तो किसकी मदद की जानी चाहिए? उनकी, या अमेरिका के किसानों की.

लाखों किसानों के साथ अन्याय- सुप्रिया श्रीनेत
इसी कड़ी में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में 10 हजार करोड़ रुपये का अनुमानित नुकसान हुआ है, जहां जीडीपी का लगभग 14 फीसदी सेब के बागानों से आता है. आज वहां के लोगों को मदद की जरूरत है, लेकिन पीएम मोदी हैं वॉशिंगटन सेब पर आयात शुल्क कम करके 5 लाख से अधिक सेब किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि जब पीएम मोदी प्रधानमंत्री नहीं थे तो वह कहा करते थे कि हिमाचल उनका दूसरा घर है और वाशिंगटन सेब पर 100 फीसदी आयात शुल्क लगाया जाएगा. लेकिन जब वह पीएम बने तो रिपोर्टों के अनुसार जी 20 के दौरान केंद्र सरकार ने निर्णय लिया कि वाशिंगटन सेब पर केवल 15 फीसदी आयात शुल्क लगाया जाएगा, जो कभी 70% था.


Also Read: कनाडा रवाना हुए पीएम जस्टिन ट्रूडो, विमान में आयी तकनीकी खराबी के कारण दो दिन तक नहीं जा सके थे वापस

हिमाचल में आई आपदा को किया जाएगा राष्ट्रीय आपदा घोषित
इधर हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि G20 समारोह के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. सुक्खू  ने कहा कि मुलाकात के दौरान उन्होंने पीएम मोदी को एक बार फिर हिमाचल की आपदा के बारे में बताया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम सुक्खू ने कहा कि पीएम मोदी ने हिमाचल के हालातों पर कहा है कि जल्द ही हिमाचल में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाएगा.

भाषा इनपुट के साथ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version