Also Read: IND vs SA: सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया ने ऐसे मनाया जश्न, बॉलीवुड गाने पर जमकर किया डांस, देखें वीडियो
यूपी योद्धा जीत के साथ करना चाहेगी वापसी
यूपी योद्धा बुधवार को वापसी करने के लिए उत्सुक होंगे, लेकिन उनके लिए वापसी करना इतना आसान नहीं होगा. क्योंकि गत चैंपियन दिल्ली से इस सीजन भी अपनी जीत की लय को टूटने नहीं देना चाहेगी. अपने आखिरी मैच में, यूपी अंत में था क्योंकि वे मुंबा से व्यापक रूप से हार गए थे. रेडर्स गुमान सिंह और जय भगवान रात के सितारे थे क्योंकि यू मुंबा ने सोमवार को बेंगलुरु के श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 के दसवें मैच में यूपी योद्धा को 30-23 से हराया. भगवान ने 6 अंक बटोरे, जबकि गुमान ने मैच में 5 अंक बनाए थे.
कब और कहां देखें मैच?
यूपी-दिल्ली के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में शाम 8:30 बजे खेला जाएगा. बता दें कि प्रो कबड्डी लीग के सभी मैचों का प्रसारण स्टार नेटवर्क करेगा. आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 2 पर कबड्डी के सभी मैचों का आंनद ले सकते हैं.
यूपी योद्धा
नितेश कुमार (कप्तान), सुमित सांगवान, प्रदीप नरवाल, सुरेंदर गिल, शुभम कुमार, रोहित तोमर, नितिन पनवार, महिपाल, दुर्गेश कुमार, आशु सिंह, अनिल कुमार, अमन, परदीप नरवाल, रतन के, नितिन तोमर, नेहल देसाई, जेम्स कमवेती, जयदीप, गुरदीप, गुलवीर सिंह, बाबू मुरुगसन और अबोजार मिघानी.
दबंग दिल्ली
नवीन कुमार (कप्तान), विजय मलिक, संदीप ढुल, कृष्णा, आशु मलिक, आशीष नरवाल, मनजीत, सूरज पनवार, विजय, विनय कुमार, विशाल, अमित हूडा, अनिल कुमार, रवि कुमार, आकाश, मोहम्मद लिटन अली, मोनू, रेजा कतूलिनेज़हाद और तेजस पाटिल.