प्रो कबड्डी लीग 2022 (Pro Kabaddi League 2022) के 88वें मुकाबले में पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) ने यूपी योद्धा (UP Yoddha) को 37-35 से हराया. पटना की जीत में स्टार रेडर सचिन की बड़ी भूमिका रही. सचिन ने अपनी टीम के लिए 12 प्वाइंट जुटाये. दूसरी ओर यूपी की ओर से सुरेंद्र गिल भी सुपर 10 रेड किया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये.
सचिन को मिला टीम का पूरा साथ, पटना को चारो खाने किया चित्त
पटना पाइरेट्स की ओर स्टार रेडर सचिन ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 12 प्वाइंट बनाये और पटना की जीत में बड़ी भूमिका निभायी. सचिन को साथी खिलाड़ियों का भी पूरा सहयोग मिला. सचिन के अलावा कप्तान प्रशांत कुमार ने 5, मोहम्मदरेजा चियानेह ने भी 5 और रेडर गुमान सिंह ने 3 प्वाइंट बनाये.
सुरेंद्र गिल और श्रीकांत जाधव की मेहनत बेकार
यूपी योद्धा के स्टार रेडर सुरेंद्र गिल ने अपनी टीम के लिए सुपर 10 रेड किया और श्रीकांत जाधव ने 9 प्वाइंट बनाये. लेकिन दोनों खिलाड़ियों की मेहनत बेकार चली गयी. स्टार रेडर प्रदीप नरवान सब्सटीट्यूट खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल हुए और केवल 3 प्वाइंट बनाये.
पहले हाफ में ही पटना ने यूपी पर बनाया दबदबा
पहले हाफ से ही पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धा पर दबदबा बना लिया था. पहले हाफ में यूपी ने 15 प्वाइंट बनाये, तो पटना का स्कोर 20 था. पहले हाफ में पटना ने यूपी को एक बार ऑल आउट किया और दो प्वाइंट जुटाये.
दूसरे हाफ में यूपी ने दिखाया दम
दूसरे हाफ में यूपी योद्धा ने दम दिखाया और पटना पर तीन प्वाइंट की बढ़त बनाया. दूसरे हाफ में यूपी का स्कोर 20, तो पटना का स्कोर केवल 17 था. इस हाफ में दोनों टीमों ने एक-एक बार ऑल आउट भी किया.
यूपी को हराकर पटना प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंचा
यूपी योद्धा को हराकर पटना पाइरेट्स की टीम 50 प्वाइंट लेकर प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है. पटना ने अबतक 14 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 9 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है.
यूपी योद्धा की लगातार चौथी हार, 6ठे स्थान पर पहुंची टीम
यूपी योद्धा की पटना के खिलाफ लगातार चौथी हार थी. लगातार हार के बाद यूपी की टीम 6ठे स्थान पर पहुंच गयी है. यूपी की टीम ने अबतक 16 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 5 मैच जीत और 8 में हार मिली है. यूपी के कुल 42 प्वाइंट हैं.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे