Pro Kabaddi League: दबंग दिल्ली और तमिल थलाइवाज का मुकाबला ड्रॉ, चमके नवीन और मनजीत

Dabang Delhi vs Tamil Thalaivas दबंग दिल्ली और तमिल थलाइवाज के बीच खेला गया रोमांचक मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ. दोनों टीमों का स्कोर 30-30 रहा. मैच से जुड़ी हर अपडेट आप यहां देख सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2022 6:40 AM
an image

मुख्य बातें

Dabang Delhi vs Tamil Thalaivas दबंग दिल्ली और तमिल थलाइवाज के बीच खेला गया रोमांचक मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ. दोनों टीमों का स्कोर 30-30 रहा. मैच से जुड़ी हर अपडेट आप यहां देख सकते हैं.

लाइव अपडेट

दबंग दिल्ली और तमिल थलाइवाज का मुकाबला ड्रॉ

दबंग दिल्ली और तमिल थलाइवाज के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई. पहले हाफ में दबंग दिल्ली ने दो अंकों की बढ़त बनाय, तो दूसरे हाफ में तमिल थलाइवा ने दिल्ली को जबरदस्त टक्कर दी और मैच को ड्रॉ करा दिया. दोनों टीमों के बीच मुकाबले में दो खिलाड़ियों के बीच भी कांटे की टक्कर हुई. दिल्ली की ओर से रेडर नवीन ने 15 अंक बनाये, तो तमिल थलाइवा की ओर से मनजीत ने 10 अंक बनाये. शनिवार के सारे मुकाबले ड्रॉ रहे.

तमिल थलाइवाज के मनजीत का सुपर 10

तमिल थलाइवाज और दिल्ली के बीच इस समय रोमांचक मुकाबला जारी है. एक समय 8 अंकों से आगे हो चुकी दिल्ली की टीम पर तमिल की टीम ने पलटवार किया और स्कोर को 29-29 से बराबर कर लिया. दिल्ली की ओर से रेडर मनजीत ने सुपर 10 अंक लेकर अपनी टीम को वापसी कराया.

दबंग दिल्ली की 8अंकों की बढ़त, नवीन कुमार का शानदार प्रदर्शन

दबंग दिल्ली का शानदार प्रदर्शन जारी है. इस समय दिल्ली की टीम का स्कोर 28 और तमिल का स्कोर 20 है. दिल्ली की की ओर से अकेले नवीन तमिल की टीम पर हावी हैं. नवीन ने अबतक 15 अंक बना लिये हैं.

तमिल थलाइवाज की ओर से रेडर मनजीत का शानदार प्रदर्शन

तमिल थलाइवाज की ओर से रेडर मनजीत ने शानदार प्रदर्शन किया है. अबतक उनके कुल 6 अंक हो गये हैं. जबकि कप्तान सुरजीत और मोहित ने दो-दो अंक बनाये.

नविन का सुपर 10 पहले हाफ में दिल्ली ने दिखाया दम, तमिल थलाइवाज पीछे

रेडर नवीन कुमार के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर दबंग दिल्ली ने पहले हाफ में तेमिल थलाइवाज पर दो अंकों की बढ़त बना लिया. पहले दिल्ली पीछे चल रही थी, लेकिन नवीन ने सुपर 10 लगाकर अपनी टीम को बढ़त दिला दिया. नवीन के अबतक 11 अंक हो चुके हैं. जबकि दिल्ली की ओर से जीवा ने 2, संदीप और जोगिंदर ने एक-एक अंक दिल्ली के लिए बनाये.

तमिल थलाइवाज की शानदार बढ़त

तमिल थलाइवाज ने दबंग दिल्ली के खिलाफ शानदार बढ़त बना ली है. पहले हाफ के आखिरी कुछ मिनट में दिल्ली ने अपना दम दिखाया और स्कोर को 12-14 तक पहुंचाया.

दबंग दिल्ली और तमिल थलाइवाज के बीच रोमांचक मुकाबला

शनिवार के आखिरी मुकाबले में इस समय दबंग दिल्ली और तमिल थलाइवाज के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version