प्रो कबड्डी के 8वें सीजन (pro kabaddi league 2021) के 13वां मुकाबला गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) और दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) के बीच खेला गया. जो की टाई पर खत्म हो गया. दोनों टीमों ने 24-24 अंक बनाये.
गुजरात जायंट्स और दबंग दिल्ली के बीच खेले गये मुकाबले में दोनों टीमों के एक-एक खिलाड़ी का प्रदर्शन शानदार रहा. दबंग दिल्ली के रेडर नवीन कुमार ने सुपर 10 रेड के साथ कुल 11 अंक बनाये. जबकि गुजरात की ओर से राकेश नरवाल ने 9 अंक बनाये.
Also Read: Pro Kabaddi League: पुनेरी पलटन ने तेलुगु टाइटंस को 34-33 से हराया, सीजन में पहली जीत
गुजरात की ओर से कप्तान सुनील कुमार और ऑलराउंडर राकेश ने 4-4 प्वाइंट बनाये. मोहिन्दर राजपुत, जो की अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में मुकाबले में हिस्सा लिया, उन्होंने 2 अंक बनाये. दिल्ली की ओर से नवीन के अलावा ऑलराउंडर विजय ने 5 अंक बनाये.
पहले हाफ में गुजरात पर एक अंक बढ़त बना लिया था दिल्ली ने. पहले हाफ में गुजरात का स्कोर 11 और दिल्ली का स्कोर 12 था. लेकिन दूसरे हाफ में गुजरात ने शानदार वापसी की और कुल 13 प्वाइंट जुटाये. जबकि दूसरे हाफ में दिल्ली की टीम केवल 12 प्वाइंट की बना पायी.
प्वाइंट टेबल में दिल्ली टॉप पर
इस समय दिल्ली की टीम टॉप पर मौजूद है. दिल्ली ने 3 मैच में दो जीत और एक टाई के बाद कुल 13 अंक बना लिये हैं. जबकि गुजरात की टीम प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है. गुजरात के 3 मैच में एक जीत, एक हार और एक टाई की मदद से 9 अंक हो गये हैं.
प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर बंगाल की टीम है. बंगाल की टीम ने 2 मैच खेलकर दोनों में ही शानदार जीत दर्ज किया है और 10 अंक ले लिये हैं. प्वाइंट टेबल में इस समय हरियाणा की टीम 2 मैचों में दो हार के बाद 2 अंक लेकर सबसे आखिरी स्थान पर पहुंच गयी है.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे