प्रो कबड्डी सीजन 8 (Pro Kabaddi League) के 51वें मैच में बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors ) ने तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas ) को 28 के मुकाबले 37 प्वाइंट से हराया. बंगाल टीम को लगातार दो हार के बाद जीत मिली है.
बंगाल की जीत में कप्तान मनिंदर सिंह की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने शानदार सुपर 10 रेड बनाया. मनिंदर ने अपनी टीम के लिए कुल 12 प्वाइंट बनाये. जबकि बंगाल की ओर से डिफेंडर अमित नरवाल ने 5 और ऑल राउंडर रन सिंह ने 4 प्वाइंट बनाये. जबकि दर्शन, आकाश और मोहम्मद नबीबख्श ने दो-दो प्वाइंट बनाये.
Also Read: Pro Kabaddi League: गुजरात जायंट्स ने तेलुगु टाइटंस को 40-22 से हराया, राकेश और रजनीश का सुपर 10 रेड
दूसरी ओर तमिल थलाइवाज की ओर से रेडर मनजीत ने 8, डिफेंडर सुरजीत ने 5, भवानी राजपुत ने भी 5, जबकि डिफेंडर सागर ने 3 प्वाइंट बनाये. डिफेंडर मोहित ने दो अंक बनाये.
पहले हाफ से ही बंगाल ने तमिल थलाइवाज पर दबदबा बना लिया था. पहले हाफ में बंगाल ने 20 और तमिल थलाइवाज ने 16 अंक बनाये. जिसमें एक बार बंगाल ने तमिल थलाइवाज को ऑल आउट भी कर दिया.
दूसरे हाफ में भी बंगाल की पलड़ा भारी रहा और कुल 17 प्वाइंट बनाये. जबकि तमिल थलाइवाज की टीम ने केवल 12 अंक बनाये. दूसरे हाफ में भी तमिल थलाइवाज की टीम एक बार ऑल आउट हो गयी. दूसरे हाफ में बंगाल को तीन एक्सट्रा प्वाइंट मिले, जबकि तमिल थलाइवाज को केवल 2 अंक ही मिले.
तमिल थलाइवाज को हराकर बंगाल की टीम प्वाइंट टेबल में अबभी 9वें स्थान पर है. बंगाल के कुल 22 प्वाइंट हैं. 9 मुकाबलों में बंगाल केवल चार मैच ही जीत पाया है. जबकि बंगाल से हारने के बावजूद तमिल थलाइवाज की टीम प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर बनी हुई है. तमिल थलाइवाज की टीम के 27 प्वाइंट हैं. 9 मुकाबलों में तमिल थलाइवाज की टीम को केवल तीन में ही जीत मिली है, जबकि 4 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे