विकास कंडोला ने अपनी टीम के लिए 8 प्वाइंट बनाये. जबकि डिफेंडर जयदीप ने 7 प्वाइंट बनाये. जबकि डिफेंडर मोहित ने भी 7 प्वाइंट बनाये. दूसरी ओर पुनेरी पलटन के कप्तान नितिन तोमार ने 5 प्वाइंट बनाये. जबकि सब्सटीट्यूट खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे रेडर विश्वास एस ने 7 प्वाइंट बनाये. लेकिन इन सबकी कोशिश नाकामयाब रही और टीम हार गयी.
Also Read: Pro Kabaddi League: यूपी योद्धा ने पुनेरी पलटन को 50-40 से हराया, प्रदीप नरवाल और सुरेंद्र गिल का धमाका
पहले हाफ में दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा. पहले हाफ में हरियाणा ने 14 और पुनेरी पलटन ने भी 14 प्वाइंट बनाये. जबकि दूसरे हाफ में हरियाणा ने धमाकेदार वापसी की और पुनेरी पलटन पर विजयी बढ़त बनाया. दूसरे हाफ में हरियाणा का स्कोर 23 और पुनेरी पलटन का स्कोर 16 था. दूसरे हाफ में हरियाणा ने पुनेरी पलटन को दो बार ऑल आउट किया और 4 प्वाइंट बनाये. दूसरे हाफ में हरियाणा ने 3 और पुनेरी पलटन ने 2 अतिरिक्त प्वाइंट बनाये.
Also Read: Pro Kabaddi League: हरियाणा स्टीलर्स और यूपी योद्धा का मुकाबला ड्रॉ, ऐसा था मैच का रोमांच
प्वाइंट टेबल में इस जीत के बाद हरियाणा स्टीलर्स 11 मैचों में 4 जीत और 5 हार के बाद 29 प्वाइंट लेकर 9वें स्थान पर पहुंच गयी है. जबकि पुनेरी पलटन लगातार हार के बाद 22 प्वाइंट लेकर 11वें स्थान पर पहुंच गयी है. पुनेरी पलटन ने 11 मैच खेलकर अबतक केवल 4 मैचों में जीते, जबकि 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.