Pro kabaddi League में आज 2 मुकाबले, रोमांचक मैच जीत कर टॉप पहुंची दंबग दिल्ली
Pro kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं प्वाइंट्स टेबल में दबंग दिल्ली टॉप पर बरकरार है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2022 10:56 AM
Pro kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन के रोमांचक मुकाबले जारी हैं. वहीं गुरुवार को इस लीग में एक नहीं बल्कि 2 मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का पहला मुकाबला पटना पाइटरेट्स (patna pirates) और तमिल थलाइवाज (tamil thalaivas) के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 7.30 बजे खेला जाएगा. वहीं दिन का दूसरा मुकाबला बेंगलुरु बुल्स (bengaluru bulls) बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स (jaipur pink panthers) के बीच खेला जाएगा. बता दें कि बुधवार को खेले गये दोनों मुकाबले भी काफी रोमांचक रहे थे.
टॉप पर दंबग दिल्ली
कल मिली जीत के बाद दिल्ली की दबंग टीम ने पॉइंट्स टेबल में टॉप का स्थान बरकरार रखा. दिल्ली टीम ने 6 में से 4 मैच जीते और 26 पॉइंट्स के साथ नंबर-1 पर काबिज है. बेंगलुरु बुल्स 6 मैचों में 4 जीत और 1 टाई के बाद 23 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. पटना की टीम तीसरे पायदान पर है. पटना में 5 मैचों में 4 में से जीत दर्ज की और 1 में हार का सामना करना पड़ा. वहीं पुनेरी पलटन पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानी 12वें नंबर पर काबिज है. टीम ने अभी 6 में से सिर्फ 2 ही मैच जीते और उसके 10 ही पॉइंट्स हैं.