Jharkhand News: गर्मी में जल संकट से निबटने के लिए धनबाद नगर निगम ने टॉल फ्री और व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. इस संबंध में नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने बताया कि गर्मी को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. शहर में 55 से बढ़ाकर 60 एमएलडी पानी प्रतिदिन उपलब्ध कराने का निर्देश पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को दे दिया गया है. पांच एमएलडी अतिरिक्त पानी का भुगतान नगर निगम आंतरिक स्रोत से करेगा. निगम के पास 25 टैंकर है. एलएंडटी, जुडको, श्रीराम इपीपी तथा जेएमसी को 15 टैंकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. जहां पानी की समस्या होगी, वहां टैंकर से पानी उपलब्ध कराया जायेगा. सिंदरी में तीन, पुटकी में एक व धनबाद में एक पानी का फिलिंग प्वाइंट है. इसके अलावा नगर निगम के पास अपनी 10 बोरिंग है. अगर जरूरत पड़ी तो उस बोरिंग के पानी को शहर में सप्लाई किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें