सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आरइसी लिमिटेड ने ओडिशा में दो हरित हाइड्रोजन और एक थर्मल पावर परियोजना के वित्तपोषण के लिए प्रारंभिक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं. कंपनी की ओर से सोमवार को जारी एक बयान के अनुसार आरइसी ने ओडिशा के झारसुगुड़ा में थर्मल पावर परियोजना की दो इकाइयों के विकास के लिए 9,538 करोड़ रुपये के वित्तपोषण के लिए ओडिशा पावर जेनरेशन कॉरपोरेशन (ओपीजीसी) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं. आरइसी ने गोपालपुर में हरित हाइड्रोजन और अमोनिया सुविधा के लिए 15,000 करोड़ रुपये के वित्तपोषण के लिए अवाडा ग्रुप के साथ भी एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं. इन समझौता ज्ञापन का कुल मूल्य 40,538 करोड़ रुपये है. आरइसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक विवेक कुमार ने फोन पर कहा कि यह पहल भविष्य के लिए टिकाऊ तथा स्वच्छ ऊर्जा समाधानों के महत्व को रेखांकित करती है. विद्युत मंत्रालय के अधीन आरइसी एक गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (एनबीएफसी) है, जो भारत में बिजली क्षेत्र के वित्तपोषण पर ध्यान केंद्रित कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें