दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) को राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह (Commonwealth Games opening ceremony) के लिये भारतीय दल का ध्वजवाहक बनाया गया.
आईओए ने पीवी सिंधु को ध्वाजवाहक बनाये जाने की घोषणा की
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के एक अधिकारी ने बताया, पीवी सिंधु को उद्घाटन समारोह के लिये भारतीय टीम का ध्वजवाहक बनाया गया है.
28 जुलाई को राष्ट्रमंडल खेलों का भव्य उद्घाटन
गुरुवार 28 जुलाई को राष्ट्रमंडल खेलों का भव्य उद्घाटन होगा. जिसमें कुल 164 एथलीट अपने-अपने देश के झंडे के साथ हिस्सा लेंगे.
पीवी सिंधु गोल्ड मेडल जीतने की प्रबल दावेदार
पूर्व विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु बर्मिंघम में महिला एकल स्वर्ण पदक जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक हैं. उन्होंने गोल्ड कोस्ट और ग्लास्गो में पिछले दो चरण में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते थे. सिंधु गोल्ड कोस्ट में 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में भी ध्वजवाहक थीं.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन 28 जुलाई से 8 अगस्त तक
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन 28 जुलाई से 8 अगस्त किया जाएगा. 8 अगस्त को खेल का समापन हो जाएगा. इसबार इस खेल में 25 खेलों को शामिल किया गया है. जिसमें महिला टी20 क्रिकेट को पहली बार शामिल किया गया है.
राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल होने वाले देश
राष्ट्रमंडल खेलों में इस बार 19 अफ्रीकी देश हिस्सा ले रहे हैं. जबकि एशिया से 8 देश, कैरेबियन और अमेरिकी से 21 देश हिस्सा लेंगे. यूरोप से 10 देश, Pacific देशों की संख्या 16 हैं.
कॉमनवेल्थ गेम्स में 31 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत
कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है. 31 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज गेम खेला जाएगा. जिसको लेकर दर्शकों में भी अच्छा उत्साह देखा जा रहा है. मैच की टिकटें पहले ही खत्म हो चुकी हैं. ऐसी संभावना है कि दोनों देशों के बीच होने वाले मैच को पूरे स्टेडियम में बैठकर दर्शक देखेंगे.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे