यूपी के मेरठ में माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) का दूर का रिश्तेदार कमर अहमद काजमी (Qamar Ahmed Kazmi) को फर्जी ई-वे बिल के जरिए 100 करोड़ से ज्यादा की जीएसटी (GST) चोरी के मामले में कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. वह फर्जी सेल कंपनी के फर्जी ई-वे बिल बनाकर की टैक्स चोरी के मामले का सूत्रधार था. हाल ही में वह दुबई से लौटा था. उसके छह साथियों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई है. अतीक अहमद से दूर की रिश्तेदारी सामने आने पर एसटीएफ (STF) बड़े गैंगस्टरों से भी उसके कनेक्शन तलाश रही है. पुलिस, एसटीएफ ने गुरुवार की रात में कमर अहमद को हिरासत में लिया था. यहां सिविल लाइन थाने में रात भर उससे पूछताछ चली. 8 कंपनियों और होटल के मालिक काजमी की पूरी रात थाने में कंबल में गुजरी. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है. एसटीएफ एसपी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि कमर अहमद काजमी और उसके साथियों ने कुछ पैन कार्ड और दूसरे दस्तावेज के आधार पर जीएसटी नंबर ले लिया. इसके बाद फर्जी कंपनियां रजिस्टर्ड कराई. इन कंपनियों ने कागजों में कारोबार दिखाया था.
संबंधित खबर
और खबरें