Gorakhpur News: देश भर में राघव शक्ति मिलन गोरखपुर में मनाया जाता है. यह परंपरा काफी पुरानी है. राघव शक्ति मिलन में गोरखपुर की सबसे प्राचीनतम दुर्गाबाड़ी की मूर्ति और बर्डघाट रामलीला की श्रीराम का बसंतपुर तिराहे पर मिलन होता है. भगवान श्रीराम मां दुर्गा की आरती उतारते हैं. इसे ही राघव शक्ति मिलन कहते हैं विजयादशमी के दिन देश भर में सिर्फ गोरखपुर में होता है राघव शक्ति मिलन. यह परंपरा का निर्वहन 1948 से लगातार चलते आ रही है. कोरोना काल में इस ऐतिहासिक कार्यक्रम पर ग्रहण लग गया था.कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कमेटी ने उस वर्ष कार्यक्रम को नहीं करने का निर्णय लिया था. विजयादशमी के दिन गोरखपुर के बर्डघाट रामलीला के श्रीराम रावण का वध करने के बाद माता जानकी, लक्ष्मण और हनुमान जी के साथ दुर्गा मिलन चौक बसंतपुर तिराहे पर पहुंचते हैं.जहां पर गोरखपुर शहर की सबसे प्राचीनतम दुर्गाबाड़ी की प्रतिमा का श्रीराम पूजन अर्चन कर आरती करते हैं और युद्ध में विजय के लिए माता रानी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनका आशीर्वाद लेते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें