राहुल द्रविड़ क साथ सेल्फ लेने वालों की मची होड़
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ रविवार सुबह ताजमहल पूर्वी गेट से स्मारक के अंदर पहुंचे. उनके प्रवेश करते ही लोगों ने उन्हें पहचान लिया, जिसके बाद उनके साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ लग गई. राहुल द्रविड़ ने ताजमहल पर की गई नक्काशी और पच्चीकारी के साथ ताजमहल के इतिहास के बारे में बारीकी से जानकारी ली.
Also Read: इंडियन क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने परिवार के साथ फतेहपुर सीकरी का किया दीदार, देखें फोटो
राहुल द्रविड़ की सादगी की लोगों ने की तारीफ
ताजमहल का दीदार कर मुख्य गुंबद से लौटते समय राहुल द्रविड़ ने पर्यटकों के आग्रह पर उनके साथ फोटो खिंचवायी. राहुल द्रविड़ के सादगी भरे अंदाज की सभी लोग तारीफ करते हुए नजर आ रहे थे. बीते शनिवार को राहुल द्रविड़ ने अपने परिवार के साथ फतेहपुर सीकरी स्मारक और शेख सलीम चिश्ती की दरगाह का भी दीदार किया था, जहां पर उन्होंने चादरपोशी कर मन्नत भी मांगी थी.
Also Read: एक्टर अभिषेक बच्चन ने आगरा सेंट्रल जेल के कैदियों को क्यों दीं टॉल्सटॉय और रवींद्रनाथ टैगोर की किताबें?
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पर्यटन पुलिस द्वारा राहुल द्रविड़ की सुरक्षा का भी खासा इंतजाम किया गया था. राहुल द्रविड़ के साथ-साथ ताज सुरक्षा और पर्यटन पुलिस के साथ साथ सीआईएसएफ के जवान भी मौजूद रहे. एक घंटा ताजमहल का दीदार करने के बाद उन्होंने सभी सुरक्षाकर्मियों के साथ फोटो खिंचवायी और ताजमहल से रवाना हो गए.
रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा