अंबिकापुर में ही यात्रा रोककर राहुल गांधी को लौटना पड़ा दिल्ली
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मंगलवार की दोपहर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर पहुंचने वाली थी, लेकिन राहुल गांधी को अपनी यात्रा छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में ही स्थगित कर दिल्ली जाना पड़ा. इस बात की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज के कांग्रेस उपाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि दिल्ली में अति आवश्यक कार्य के कारण उन्हें बीच में यात्रा रोककर दिल्ली लौटना पड़ा. यह यात्रा दो-तीन दिनों के बाद अंबिकापुर से शुरू होगी. इसके बाद झारखंड होते हुए बिहार के लिए निकलेगी.
Also Read: झारखंड: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का दूसरा चरण 14 फरवरी से, गढ़वा-पलामू के बाद बिहार में एंट्री
स्थानीय कार्यकर्ताओं में मायूसी
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा स्थगित होने के कारण स्थानीय कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गई. कार्यक्रम की तैयारी में 4 दिनों से वे लगे हुए थे. कार्यकर्ताओं में निराशा दिखने लगा है. कार्यक्रम को लेकर सभा स्थल की तैयारी पूरी तरह से की जा चुकी थी, मंच भी बन चुका था एवं जगह-जगह तोरण द्वार एवं बैनर पोस्टर भी लग चुके थे. सभा के लिए मंच के नीचे कुर्सी भी लगाई जा चुकी थी. सभास्थल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रंका डीएसपी रोहित रंजन एवं राम जी महतो अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के साथ कैंप किए हुए थे.
Also Read: भारत जोड़ो न्याय यात्रा: राहुल गांधी ने PM नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना,बोले-HEC का निजीकरण करना चाहती है सरकार