Indian Railways News: पुरी-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन (18452) में रेलवे की ओर से लापरवाही देखी गई, जिसके कारण यात्रियों को ऐसी परेशानी का सामना करना पड़ा, जिसकी कभी उन्होंने उम्मीद नहीं की होगी. दरअसल, ट्रेन के एस-6 कोच में मिडिल बर्थ को सहारा देने वाली चेन गायब थी. पूरे कोच में यही स्थिति थी, जिसके कारण रात में बैठने और सोने वाले यात्रियों को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा. पुरी में यात्री जैसे ही ट्रेन में चढ़े, यात्रियों को जोरदार झटका लगा. खासकर उन यात्रियों को जिन्हें बीच की बर्थ दी गई थी. उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि रात में वे कैसे बैठेंगे या सोएंगे. उन्हें रात के लिए बैठने या सोने की उपयुक्त व्यवस्था के बिना छोड़ दिया गया था. हालांकि, यात्रियों ने इसकी शिकायत टिकट कलेक्टर से की. जिसके बार टिकट कलेक्टर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए, भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर प्रभावित यात्रियों के लिए एक अतिरिक्त डिब्बा जोड़ दिया.
संबंधित खबर
और खबरें