इस एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे राजेश खन्ना
70 और 80 के दशक में भारत की हर लड़की बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के प्यार में पागल थी. स्क्रीन पर देखने के बाद से ही हर लड़की उनकी चार्म की दीवानी हो गई थी. लेकिन एक्टर का अंजू महेंद्रू से गहरा नाता था, लेकिन ये रिश्ता कुछ सालों तक चला और फिर दोनों अलग हो गए. अंजू से जब काका की मुलाकात हुई तो वो पहले से ही बॉलीवुड के टॉप एक्टर बन गए थे. जबकि अंजू खुद को फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित करने की कोशिश कर रही थीं. हालांकि इस बात की जानकारी कम है कि दोनों कैसे मिले, लेकिन दोनों के प्रेम किस्से बॉलीवुड के गलियारों में काफी मशहूर है. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों 1966 से लेकर 1972 तक लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे. जिसके बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए.
राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू का इस वजह से हुआ था ब्रेकअप
कहा जाता है कि राजेश खन्ना जब अपने करियर के टॉप पर थे, तब उन्होंने अंजू महेंद्रू से अभिनय छोड़ने की मांग की थी. इसके अलावा ये भी कहा जाता है कि दोनों के बीच अनबन हो गई थी जब खबर आई कि अंजू वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर गैरी सोबर्स को डेट करने लगी थी. इन खबरों की वजह से दोनों के रिश्तों में खटास आ गई और फिर उनका ब्रेकअप हो गया. हालांकि ब्रेकअप के बाद एक्टर ने अपने से 16 साल छोटी डिंपल कपाड़िया से साल 1973 में शादी कर ली थी.
टीना मुनीम से था राजेश खन्ना का अफेयर
वहीं, डिंपल कपाड़िया से शादी के बाद राजेश खन्ना का नाम टीना मुनीम से भी जुड़ा. दोनों की जोड़ी ने साथ में 11 फिल्मों में काम किया, जिसमें फिफ्टी फिफ्टी और सौतन जैसी फिल्में शामिल है. उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक होने के कारण वह खुद को उनके साथ प्यार में पड़ने से नहीं रोक सकीं. यह 80 के दशक की बात है जब काका और टीना के रोमांस के किस्से खूब चर्चा में रहने लगे. वह राजेश और डिंपल के रिश्ते में आखिरी दरार थी. डिंपल ने एक्टर का घर छोड़ दिया और उसके बाद टीना और राजेश का रिश्ता और भी गहरा हो गया. कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद टीना एक्टर के साथ रहने लगी. हालांकि कुछ सालों के बाद टीना उनसे शादी करने के लिए कहने लगी. कथित तौर पर, काका ने टीना को झूठी उम्मीदें दीं लेकिन उन्हें जल्द ही एहसास हुआ कि वह कभी भी अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं देंगे. एक्टर से ब्रेकअप होने के बाद उन्होंने साल साल 1992 में अनिल अंबानी से शादी कर ली.
Also Read: राजेश खन्ना को क्यों तलाक नहीं देना चाहती थीं Dimple Kapadia?एक्टर का वीडियो आया सामने, कहा था-बात तो दिलों…