रजनीकांत की फिल्म Annaatthe दिवाली पर हुई रिलीज,फैंस में दिखा जबरदस्त क्रेज, सिनेमाघर के बाहर मना रहे ऐसे जश्न

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'अन्नात्थे' आज दीपावली के मौके पर रिलीज हो गई हैं. फिल्म देखने के लिए थिएटर के बाहर फैंस की भीड़ लग गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2021 1:00 PM
an image

Rajinikanth film Annaatthe: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्मों को लेकर हमेशा फैंस उत्साहित रहते हैं. कुछ समय पहले रजनीकांत की फिल्म ‘अन्नात्थे’ (Annaatthe) का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसके बाद से ही फिल्म का दर्शक काफी बेताबी से इंतजार कर रहे है. आज दीपावली के मौके पर फिल्म रिलीज होते ही थिएटर के बाहर फैंस का हूजुम उमड़ पड़ा.

वीडियो देखकर साफ पता चल रहा है कि थलाइवा के फिल्म का दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में जब फिल्म रिलीज हुआ तो उनकी खुशी देखते बन रही है. ‘अन्नात्थे’ फिल्म में रजनीकांत के अलावा नयनतारा, खुशबू, मीना, कीर्ति सुरेश और जगपति बाबू भी मुख्य भूमिका निभा रहे है. इसका म्यूजिक इम्मान ने दिया है.

Also Read: Sidharth Shukla संग ब्रेकअप की खबरों पर पहली बार बोलीं Shehnaaz Gill, कहा- वो कहते हैं मेरा…

वहीं, कुछ दिन पहले रजनीकांत को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी कैरोटिड धमनी की सर्जरी हुई थी. हालांकि एक्टर अभी ठीक है. उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है और उन्होंने इसकी जानकारी अपने फैंस को एक तसवीर पोस्ट कर दी थी. थलाइवा ने अपनी फोटो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा था, ‘घर लौट आया.

रजनीकांत को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के 67वें समारोह में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मान‍ित किया गया था. उनके दामाद धनुष को तमिल मूवी ‘असुरन’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड प्रदान किया गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version