Rajiv Gandhi Birth Anniversary : देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को मुंबई में हुआ था. हर साल देश के पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है. वह भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पुत्र थे. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने और 1984-89 तक देश की सेवा की.राजीव गांधी देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे. वह 40 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बने थे. उनका स्वभाव काफी सहनशील था. राजीव गांधी भारत में कंप्यूटर क्रांति के जनक माने जाते हैं. राजीव गांधी को भारत में इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और कम्युनिकेशन क्रांति का श्रेय दिया जाता है. उन्होंने इकनॉमी के उदारीकरण और सरकारी नौकरशाही में सुधार लाने के लिए कई कदम उठाए.
संबंधित खबर
और खबरें