Rajiv Gandhi Birth Anniversary:मनाया गया सद्भावना दिवस,पूर्व PM राजीव गांधी को कंप्यूटर क्रांति लाने का श्रेय

Rajiv Gandhi Birth Anniversary: देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का आज जन्मदिवस है. भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद साल 1984 में राजीव गांधी देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने. उन्होंने अपने कार्यों से देशवासियों के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ी.

By Meenakshi Rai | April 16, 2024 4:01 PM
an image

Rajiv Gandhi Birth Anniversary : देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को मुंबई में हुआ था. हर साल देश के पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है. वह भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पुत्र थे. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने और 1984-89 तक देश की सेवा की.राजीव गांधी देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे. वह 40 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बने थे. उनका स्वभाव काफी सहनशील था. राजीव गांधी भारत में कंप्यूटर क्रांति के जनक माने जाते हैं. राजीव गांधी को भारत में इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और कम्युनिकेशन क्रांति का श्रेय दिया जाता है. उन्होंने इकनॉमी के उदारीकरण और सरकारी नौकरशाही में सुधार लाने के लिए कई कदम उठाए.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version