बीजेपी को मिलेगा पहला राज्यसभा सदस्य
इस राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को पहला निर्वाचित सदस्य मिलने वाला है. बता दें कि इससे पहले रूपा गांगुली व स्वपन दासगुप्ता राज्यसभा सदस्य बने, लेकिन वो मनोनित सदस्य थे. इस कारण इस बार बीजेपी को निर्वाचित सदस्य मिलने की पूरी उम्मीद है.
छह राज्यसभा सांसदों का अगस्त में कार्यकाल हो रहा खत्म
बता दें कि पश्चिम बंगाल की छह सीटों में से पांच पर टीएमसी और एक पर कांग्रेस का कब्जा है. इसमें टीएमसी के डेरेक ओ ब्रायन, सुष्मिता देव, शांता छेत्री, डोला सेन और सुखेंदु शेखर रे का कार्यकाल 18 अगस्त को खत्म होगा, वहीं कांग्रेस के प्रदीप भट्टाचार्य का भी कार्यकाल 18 अगस्त, 2023 को खत्म हो रहा है. इसके अलावा सांसद लुइजिन्हो जोआकिम फलेरियो का कार्यकाल 2026 तक था, लेकिन अप्रैल में ही इन्होंने इस्तीफा दे दिया था.
Also Read: बंगाल : राज्य का अगला मुख्य सचिव कौन, अटकलें शुरू
एक सीट के लिए 43 विधायक की जरूरत
इधर, चुनावी गणित की बात करें, तो पश्चिम बंगाल में कुल 294 विधायक हैं. एक सीट के लिए 43 विधायक की जरूरत होगी. टीएमसी के पास 220 विधायक है. टीएमसी को पांच सीट जीतने के लिए 215 सीट चाहिए जो उन्हें आसानी से मिल सकती है.
बीजेपी को एक सीट मिलना तय
वहीं, बीजेपी के पास कुल 70 विधायक हैं. इस तरह से राज्यसभा के लिए एक सीट मिलना तय माना जा रहा है. वहीं, अगर बीजेपी दो प्रत्याशी उतारे, तो चुनाव दिलचस्प हो सकता है. क्योंकि टीएमसी के कुछ विधायकों के जेल में बंद होने के कारण ममता दीदी एक सीट से पिछड़ती दिख रही है.
राज्यसभा के लिए संभावित उम्मीदवार चुनने के लिए शुभेंदु को मिली जिम्मेदारी
इधर, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को बीजेपी की ओर से एक और जिम्मेदारी मिली है. बंगाल से राज्यसभा के लिए प्राथमिक उम्मीदवार चुनने का दायित्व उन्हें दिया गया है. उम्मीदवार तय करने के लिए वह बीजेपी विधायकों से बातचीत करेंगे. बीजेपी सूत्रों से इसकी जानकारी मिली है. राज्यसभा के लिए बंगाल से सात सीटों के लिए चुनाव होगा. श्री अधिकारी बीजेपी विधायकों से बातचीत करके सामने आये नामों को लेकर पार्टी के राज्य नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक कुछ नाम अभी से सामने आ रहे हैं, जिनमें मिथुन चक्रवर्ती या उत्तर प्रदेश के अनंत महाराज का नाम शामिल है. भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व चाहता है कि राज्य नेतृत्व ही इस बारे में फैसला करे और नामों को प्रस्तावित करे.
Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हालत में सुधार, ट्वीट कर जनता को किया धन्यवाद