UP News: भाकियू की मेरठ में महापंचायत आज, राकेश टिकैत ने लगाया फोन पर धमकी देने का आरोप

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गुरुवार को मेरठ में थे. उन्होंने कि बिहार, बंगाल और छत्तीसगढ़ की किसान पंचायतों में शामिल नहीं होने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. पहले भी उन पर हमला हो चुका है. पुलिस को उनके परिवार को सुरक्षा देनी चाहिए.

By Amit Yadav | March 10, 2023 7:36 AM
an image

मेरठ: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की महापंचायत मेरठ में शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह पार्क में हो रही है. भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार रात 9.30 बजे कमिश्नरी पहुंच गये. उन्होंने कहा कि लगातार संदिग्ध लोग उनका पीछा कर रहे हैं. फ्लाइट में भी ऐसे लोग दिखे हैं. उन्हें फोन पर धमकियां दी जा रही हैं. बाहरी राज्यों में किसानों की सभा में शामिल न होने के लिये कहा जा रहा है.

किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू महापंचायत कर रही हैं. इसमें नलकूपों पर बिजली मीटर लगाए जाने, गन्ना मूल्य न बढ़ाए जाने, आवारा पशुओं की समस्या का समाधान न होने जैसे मु्द्दों पर चर्चा होगी. भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत इस महापंचायत को संबोधित करेंगे. पंचायत की तैयारियों को लेकर भाकियू युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत भी मेरठ पहुंच गये थे.

भाकियू के युवा जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी के अनुसार महापंचायत में हजारों किसान शामिल होंगे. किसानों की आवाज शासन तक पहुंचाने के लिए महापंचायत में हजारों की संख्या में किसान पहुंचेंगे. सरकार को किसानों की मांगों को मानना होगा.

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गुरुवार को कहा कि बिहार, बंगाल और छत्तीसगढ़ की किसान पंचायतों में शामिल नहीं होने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. पहले भी उन पर हमला हो चुका है. उनके परिवार के सदस्यों को सुरक्षा दी जाये. पुलिस प्रशासन को धमकी की जांच करनी चाहिए. कई बार पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी गई. एयरपोर्ट और फ्लाइट में भी संदिग्ध लोग दिखे हैं.

उन्होंने मेरठ प्रशासन से कहा कि दिल्ली जंतर-मंतर की तरह यहां भी धरना स्थल की जगह सुनिश्चित की जाये. जिससे आंदोलनकारी अपने वाहनों से वहां पहुंच सकें. धरना स्थल पर पेयजल और शौचालय आदि की सुविधा हो. कमिश्नरी पर किसानों के जाने से रास्ते जाम होंगे. इससे आम लोगों को दिक्कतें होंगी.

गौरव टिकैत ने कहा कि फोन पर भाकियू प्रवक्ता को धमकी दी जा रही है. मोबाइल पर मेसेज किये जा रहे हैं. उधर टिकैत परिवार को धमकी की सूचना के बाद खतौली के रालोद विधायक मदन भैया राकेश टिकैत से मिलने पहुंचे. मदन भैया ने सरकार से टिकैत परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है.

उधर राकेश टिकैत को धमकी देने के मामले में भौराकलां थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मोबाइल फोन की डिटेल का पता लगा रही है. माना जा रहा है कि महापंचायत में भी टिकैत परिवार को धमकी दिए जाने का मुद्दा उठेगा. भाकियू कार्यकर्ता भी इस प्रकरण से नाराज हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version