कैंसर का इलाज करा रही राखी सांवत की मां का इमोशनल VIDEO वायरल, बोलीं- ‘सलमान जी, थैंक यू बेटा’

Rakhi Sawant mother video : टीवी की फेमस एक्ट्रेस और डांसर राखी सावंत हाल ही में 'बिग बॉस 14' में नजर आई थीं, जहां उन्होंने लोगों को खूब एंटरटेन किया. इस बीच राखी ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए, जो काफी चौंकाने वाला था. राखी अपनी शादीशुदा ज़िंदगी को लेकर परेशान तो हैं ही साथ ही उनकी मां कैंसर से जूझ रही हैं. उनकी मां का इलाज चल रहा है और उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. वीडियो में उनकी मां दिख रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2021 7:26 AM
an image

Rakhi Sawant mother video : टीवी की फेमस एक्ट्रेस और डांसर राखी सावंत हाल ही में ‘बिग बॉस 14’ में नजर आई थीं, जहां उन्होंने लोगों को खूब एंटरटेन किया. इस बीच राखी ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए, जो काफी चौंकाने वाला था. राखी अपनी शादीशुदा ज़िंदगी को लेकर परेशान हैं. साथ ही उनकी मां कैंसर से जूझ रही हैं. उनकी मां का इलाज चल रहा है और उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. वीडियो में उनकी मां दिख रही है.

राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी मां का एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में उनकी मां अस्पताल में दिख रही है. वो कहती है, ‘सलमान जी, थैंक यू बेटा. सोहेल जी थैंक यू. ये जो अभी मेरा कीमो चढ़ रहा है, मैं अभी हॉस्पिटल में हूं. आज का चार हो गया, दो बाकी है, उसके बाद ऑपरेशन होगा. आप लोग को परमेश्वर खूब आगे बढ़ाए और आप लोग सही सलामत रहो. वीडियो में राखी भी सलमान खान का शुक्रिया अदा करती नजर आईं.

इससे पहले राखी ने इंस्टाग्राम पर मां की एक तस्वीर शेयर कर लोगों से आग्रह किया था कि वो उनकी मां के लिए दुआ करें. राखी ने मां की जो फोटो शेयर की है उसमें वो काफी बीमार दिख रही हैं, और उनके सिर पर बाल भी नज़र नहीं आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था, ‘कृपया मेरी मां के लिए दुआ करें वो कैंसर ट्रीटमेंट से गुज़र रही हैं.’

गौरतलब है कि बिग बॉस 14 में राखी बतौर चैलेंजर आई थीं. बिग बॉस के घर में राखी ने सबको खूब हंसाया था. दर्शकों के दिल जीतते हुए राखी ने टॉप 5 में अपनी जगह पक्की, लेकिन फिनाले में 14 लाख रुपए लेकर बाहर हो गईं थी. वहीं, बीते गुरुवार को उनकी दोस्त कश्मीरा शाह भी उनकी मां से मिलने हॉस्पिटल पहुंची थीं.

Also Read: लॉकडाउन में ही शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला ने कर ली थी शादी? जानिए पूरा मामला

Posted By: Divya Keshri

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version