Raksha Bandhan 2023 Date: रक्षाबंधन की तिथि को लेकर संशय की स्थिति, जानें राखी बांधने की सही डेट और समय

Raksha Bandhan 2023 Date: इस साल रक्षाबंधन का त्योहार कब पड़ रहा है, इस बात को लेकर लोगों में बहुत संशय है. 30 या 31 अगस्त को लेकर लोगों के बीच मतभेद है. आइए ज्योतिषाचार्य अम्बरीश मिश्र से जानते है कि राखी बांधने की सही डेट और समय कब है.

By Radheshyam Kushwaha | August 20, 2023 2:16 PM
feature

Raksha Bandhan 2023 Date: हर साल रक्षाबंधन श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है.लेकिन इस साल पूर्णिमा तिथि दो दिन पड़ रही है. इसलिए रक्षाबंधन की डेट को लेकर लोगों के बीच बहुत मतभेद है.

इस बार पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त 2023 दिन बुधवार को शुरु होकर अगले दिन यानि 31 अगस्त 2023 दिन गुरुवार तक रहेगी. पूर्णिमा तिथि शुरू होने के साथ ही भद्रा काल लग जा रहा है. भद्रा काल रात 9 बजकर 03 मिनट तक रहेगी. जिसकी वजह से इस बार रक्षाबंधान का पर्व दो दिन मानाया जाएगा.

इस साल 30 अगस्त दिन बुधवार के पूरे दिन भद्रा रहेगी. भद्रा काल में राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है. अगर आप 30 अगस्त के दिन राखी बांधना चाहते हैं तो रात 9 बजकर 03 मिनट के बाद राखी बांध सकते हैं. वहीं 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 07 मिनट तक शुभ समय हैं. इससे पहले आप राखी बांध सकते हैं.

भद्रा शनि देव की बहन का नाम है, जो भगवान सूर्य और माता छाया की संतान है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार भद्रा का जन्म दैत्यों के विनाश के लिए हुआ था. ऐसा माना जाता है रावण को उसकी बहन ने भद्रा काल में राखी बांधी थी, जिसकी वजह से रावण का अंत भगवान राम के हाथों हुआ.

भद्राकाल में राखी बांधना अशुभ होता है. जब भी भद्रा लगी रहती है उस समय बहनें अपने भाइयों की कलाई में राखी नहीं बांधती है. राखी बांधते समय इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि भद्रा काल न चल रहा हो.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version