Rakul Preet-Jackky Bhagnani समंदर किनारे एक दूसरे संग लेंगे सात फेरे, शादी का कार्ड हुआ वायरल

लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी बस कुछ ही दिनों में शादी करने वाले हैं. जहां गोवा में उनकी शादी की तैयारियां चल रही हैं, वहीं अब कपल का वेडिंग कार्ड वायरल हो रहा है.

By Ashish Lata | February 12, 2024 4:01 PM
an image

बॉलीवुड के पॉपुलर कपल में से एक रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी को गोवा में अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी करेंगे. शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

अब सोशल मीडिया पर रकुल और जैकी की शादी का कार्ड वायरल हो रहा है. कार्ड के पन्नों में से एक में बैकग्राउंड में समंदर दिखाई दे रहा है. इसके पास ही एक प्यारा सा मंडप लगा हुआ है. जिसमें आग जल रही है. वहीं चारो ओर ग्रीन और पिंक कलर के डेकोरेशन मौजूद हैं.

इस इनविटेशन कार्ड में कपल का हैशटैग भी मौजूद है – Abdonobhagna-ni. वहीं साइड में ड्रीमी वेडिंग की डेट लिखी है, जो 21 फरवरी है.

फैंस इस कार्ड को देखकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. एक यूजर ने लिखा, वाह कितना प्यारा है, ”रकुल को वेडिंग ड्रेस में देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटडे हूं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”फेवरेट कपल… इनकी शादी के फोटोज वाकई जबरदस्त होंगे.”

यह जोड़ा पहले इंडिया के बार डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाला था. लेकिन पीएम मोदी के आह्वान के बाद उन्होंने अपना वेन्यू बदल दिया और गोवा को चुना.

जैकी के जन्मदिन पर, रकुल ने लिखा था, “हैप्पी बर्थडे, मेरे प्यार… इस जन्मदिन पर और हर दिन मैं कामना करती हूं कि आपको वह सब भरपूर मिले जो आप चाहते हैं.”

वर्कफ्रंट की बात करें तो, रकुल को आखिरी बार तमिल साइंस-फाई एक्शन फिल्म ‘अयलान’ में शिवकार्तिकेयन, शरद केलकर, ईशा कोप्पिकर, करुणाकरण, योगी बाबू, डेविड ब्रॉटन-डेविस, भानुप्रिया और बाला सरवनन के साथ देखा गया था.

रकुल और जैकी का रोमांस अक्टूबर 2021 में सामने आया, जब उन्होंने ऑफिशियल तौर पर इंस्टाग्राम पर इसकी अनाउंसमेंट की. दोनों अक्सर एक दूसरे संग लंच और डिनर पार्टी में स्पॉट किए जाते हैं.

रकुल और जैकी की लवस्टोरी की बात करें तो कपल सालों से पड़ोसी हैं, लेकिन उन्होंने कभी एक-दूसरे से बातचीत नहीं की. दोनों ने लॉकडाउन चरण के दौरान बातचीत की और एक साथ घूमना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे उनको एक दूसरे संग प्यार हो गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version