Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding: आज जैकी की दुल्हन बनेगी रकुल, जानें गेस्ट से लेकर वेडिंग का पूरा शेड्यूल

Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी फाइनली आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे. कपल आलीशान आईटीसी ग्रैंड साउथ गोवा में एक भव्य समारोह में सात फेरे लेंगे. आपको बताते हैं वेडिंग का पूरा शेड्यूल.

By Divya Keshri | February 23, 2024 3:52 PM
an image

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी आज हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो जाएंगे. कपल की शादी में अर्जुन कपूर, आयुष्मान खुराना, ताहिरा कश्यप, रमेश तौरानी, रूमी जाफरी, रोहित धवन, जानवी देसाई धवन, वरुण धवन, नताशा दलाल शामिल होंगे.

जैकी के पिता, वाशु भगनानी, और उनकी बहन, दीपशिखा, और रकुल के माता-पिता, राजेंद्र सिंह और कुलविंदर सिंह ने पैपराजी को पोज दिया. रकुल के माता-पिता को हाथ जोड़कर शादी को कवर करने के लिए धन्यवाद दिया.

रकुल और जैकी आज आईटीसी ग्रैंड साउथ गोवा में सात फेरे लेंगे, जिसमें उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे. मंगलवार को मेहंदी और संगीत समारोह हुआ. कहा जा रहा है कि संगीत की थीम ‘शिमर’ थी.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संगीत में जैकी ने अपने प्यार का जश्न मनाने के लिए एक स्पेशल प्रेम गीत ‘बिन तेरे’ रकुल को डेडिकेट किया. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, दोनों पंजाबी और सिंधी रीति-रिवाज से शादी करेंगे.

रकुल और जैकी दोपहर 3.30 बजे के बाद सात फेरे लेंगे. शादी के बाद कपल अपने दोस्तों और परिवार के लिए आफ्टर पार्टी भी रख रहे है.

संगीत में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने पंजाबी ट्रैक ‘मुंडिये तो बच के राही’ पर डांस किया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शिल्पा और राज ने कलर कोऑर्डिनेटेड नेवी ब्लू कपड़े पहना था.

रकुल और जैकी की शादी में मेहमानों को फोन इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होगी. कपल खुद ही अपनी शादी की तसवीरें शेयर करेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रकुल और जैकी अपने खास दिन के लिए 5 डिजाइनर्स के कपड़े पहनेंगे. तरुण तहिलयानी, शांतनु और निखिल, फाल्गुनी शेन पीकॉक, कुणाल रावल, और अर्पिता मेहता उनके कपड़े डिजाइन कर रहे हैं.

रकुल और जैकी ने 10 अक्टूबर 2021 को अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया था. जैकी ने रकुल के लिए उनके जन्मदीन पर एक रोमांटिक पोस्ट डालकर दुनिया के सामने अपने प्यार का इजहार किया था.

Also Read: Rakul Preet Singh: जानें कैसे शुरू हुई थी रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की लवस्टोरी, देखें ये VIDEO

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version