अयोध्या के राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है. ताज नगरी आगरा का भी माहौल राममय होता जा रहा है. आगरा के चौबे जी के फाटक पर स्थित सर्राफा व्यवसायी ने चांदी का श्रीराम दरबार तैयार किया है. जो दिखने में बेहद ही सुंदर और मनमोहक लग रहा है. यह श्रीराम दरबार सिर्फ चांदी ही नहीं बल्कि 24 कैरेट सोने से भी तैयार किया गया है. यह कई प्रकार के साइज और वैरायटी में उपलब्ध है. प्रभु श्रीराम के भक्त अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के दिन सोने या चांदी के बने हुए इस राम दरबार को अपने घर के मंदिर में स्थापित कर सदैव के लिए संजो कर रखना चाहते हैं. इस श्रीराम दरबार को सर्राफा व्यवसायी रिंकू बंसल ने कई प्रकार के साइज व डिजाइन में तैयार किया है. जिनकी डिमांड इतनी अधिक है कि हाथों-हाथ बिक्री हो जा रही है. क्योंकि 100% चांदी और 24 कैरेट सोने से बने राम दरबार को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. बता दें कि सुंदर राम दरबार को छोटे आकार से लेकर बड़े आकार में चांदी से तैयार किया गया है. इस पर बड़ी ही बारीकी से राम दरबार की सुंदरता को तराशा गया है. राम दरबार को तैयार करने में हिंदू और मुस्लिम दोनों ही कारीगरों ने पूरे मन और भावना से काम किया है. जिससे बने हुए राम दरबार की खूबसूरती देखते ही बन रही है. अगर सोने चांदी के बने हुए राम दरबार की कीमत की बात करें तो ये 1500 से लेकर 70000 रुपए तक के बीच में है.
संबंधित खबर
और खबरें