Ram Mandir: 22 जनवरी को सरकारी छुट्टी घोषित करने की मांग, झारखंड सरकार को भेजा गया पत्र

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को झारखंड में सरकारी छुट्टी घोषित करने की मांग की गई है. हिन्दू रक्षा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ने सीएम हेमंत सोरेन के नाम झारखंड सरकार को मांग पत्र सौंपा है.

By Jaya Bharti | January 10, 2024 1:27 PM
an image

राजमहल (साहिबगंज), दीप सिंह : हिंदू धर्म रक्षा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष संत कुमार घोष ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम झारखंड सरकार को मांग पत्र सौंपा है, जिसमें 22 जनवरी को सरकारी अवकाश घोषित करने की मांग की गई है. पत्र में लिखा गया है कि आगामी 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने का कार्यक्रम निर्धारित है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है. झारखंड में भी इसे लेकर लोग काफी उत्साहित हैं. क्षेत्र के अधिकांश लोगों के लिए अयोध्या जाकर प्राण प्रतिष्ठा देख पाना संभव नहीं है. सरकारी कर्मचारी और पदाधिकारी भी टेलीविजन के माध्यम से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देख सके. इसलिए सरकार 22 जनवरी को सरकारी अवकाश घोषित करें. उन्होंने इस मांग पत्र की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री और देश के गृह मंत्री को भी भेजा है.

पूरे झारखंड में भी मनेगा दीपोत्सव

हिंदू धर्म रक्षा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि श्री रामलला के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे झारखंड में भी दीपोत्सव मनाया जाएगा. हिंदू धर्म रक्षा मंच के सभी जिला स्तरीय संगठन के पदाधिकारी को इसे लेकर निर्देश भी दे दिया गया है. विभिन्न संगठन के अलावा हिंदू धर्म रक्षा मंच भी उसे दिन को विशेष उत्सव के रूप में मनाएगा. उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या का राम मंदिर पूरे विश्व में भारत को एक अलग पहचान दिलाएगी.

Also Read: Ram Mandir: रांची में बोले VHP के विनायक राव देशपांडे, 10 करोड़ को निमंत्रण व 5 लाख मंदिरों में होगा कार्यक्रम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version