Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में आज, सोमवार 22 जनवरी को होने जा रहे श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर धनबाद राममय हो गया है. गली-गली में राम पताकाएं लहरा रही हैं. राम नाम की गूंज से शहर का कोना-कोना भक्ति में डूबा हुआ है. प्रभु श्रीराम के स्वागत में लोग दीपोत्सव की तैयारी में जुटे हुए हैं. घर-आंगन सजाये जा रहे हैं. प्रभु श्रीराम के स्वागत को धनबाद आतुर दिख रहा है. अनायास ही यह शहर खुद अयोध्या नगरी सा नजर आने लगा है. उधर, मंदिरों में विशेष अनुष्ठान की तैयारियां चल रही हैं. मंदिरों को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है. जगह-जगह भव्य तोरण द्वार भक्तों का स्वागत कर रहे हैं. विद्युत सज्जा भक्ति के फिजां को सतरंगी बना रही है. मंदिरों में सुबह से ही विशेष अनुष्ठान शुरू हो जायेंगे. कहीं शृंगार आरती, तो कहीं महाआरती की तैयारी है. कई मंदिरों में सुंदरकांड पाठ सुबह से ही भक्ति का रस घोलेंगे. मंदिरों से उठनेवाली हवन और धूप-धुवन की खुशबू से चारों तरफ फैलेगी. रविवार को बैंक मोड़ शांति भवन स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर से भव्य राम ध्वजा शोभा यात्रा निकाली गयी. इस्कॉन धैया सोमवार को स्टील गेट से श्रीराम रथ यात्रा महामहोत्सव का आयोजन करेगा. राजकमल सरहस्वती विद्या मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण होगा.
संबंधित खबर
और खबरें