Ram Navami: हजारीबाग शहर में निकली झंडा शोभायात्रा, घोड़े व बुलेट पर सवार युवतियों ने किया नेतृत्व,देखें Pics

रामनवमी पंचमी पर हजारीबाग शहर में झंडा शोभायात्रा निकाली गयी. युवती और महिलाएं घोड़े और बुलेट पर सवार होकर जुलूस का नेतृत्व किया. वहीं, डीजे की जगह महाराष्ट्र से आये रणबाद की तासा पार्टी ने माहौल को भक्तिमय बना दिया. इस दौरान युवतियां तलवार से करतब दिखायी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2023 10:34 PM
feature

हजारीबाग शहर में निकाली गयी झंडा शोभायात्रा

हजारीबाग, जमालउदीन : सनराइज ग्रुप द्वारा रामनवमी पंचमी रविवार 26 मार्च, 2023 की दोपहर एक बजे हजारीबाग शहर में झंडा शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में महाराष्ट्र का रणबाद ढोल तासा पार्टी, घोड़े और बाइक पर सवार महिलाएं, सनराइज गुप के सदस्य हाथों में झंडा लिए जुलूस में शामिल थे. शहर के कालीबाडी स्थित विश्वकर्मा मंदिर से शोभायात्रा निकाली गयी. शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए झंडा चौक पर खेल करतब का आयोजन किया गया.

बुलेट सवार महिलाओं का दिखा जज्बा

इस शोभायात्रा में महिलाएं और युवतियां बुलेट पर सवार नजर आयी. जुलूस के आगे-आगे चल बुलेट सवार युवतियां जुलूस में शामिल लोगों का उत्साह बढ़ा रही थी. वहीं, भगवा रंग वस्त्र पहनकर युवक-युवतियां जीवंत झांकी प्रस्तुत कर रहे थे. जयश्री राम के नारों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ था. इस शोभायात्रा से रामनवमी की पुरानी परंपरा को जीवंत करने का पहल किया गया.

घोड़े पर सवार युवतियां

इस शोभायात्रा में युवतियों का उत्साह देखते ही बन रहा था. बुलेट के अलावा घोड़ों पर युवतियां सवार होकर जुलूस का शोभा बढ़ा रही थी. हर तरफ जयश्री राम का नारा गुंजयमान था. इस शोभायात्रा के आगे दो घोड़े पर सवार झांकी की रानी बनकर युवतियां चल रही थी.

अस्त्र-शस्त्र का परिचालन बालिकाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर किया

शोभायात्रा में सनराइज ग्रुप के सत्यजीत अग्रवाल, तुषार सागर के अलावा सैकड़ों की संख्या में भगवा पताखा लेकर महिलाएं और पुरुष शहर भ्रमण किया. सदर विधायक मनीष जायसवाल, पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय, पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, बटेश्वर मेहता, हर्ष अजमेरा, भैया अभिमन्यु प्रसाद, मंजीत सिंह कालरा, राकेश गुप्ता, आनंद देव समेत काफी संख्या में शहर के लोग शामिल हुए. शोभायात्रा झंडा चौक, बड़ा के पास पहुंचने पर आर्य कन्या गुरुकुल की बालिकाओं ने तलवार और डंडे का खेल दिखाकर सभी को अचंभित किया.

रामराज महोत्सव झंडा शोभायात्रा शहरवासियों को भाया

हजारीबाग रामनवमी की पुरानी ऐतिहासिक यादों को झंडा शोभायात्रा ने ताजा किया. वर्षों पूर्व शहर में रामनवमी का जुलूस परंपरागत ढंग से दोपहर में निकालकर गोधुली बेला से पहले समाप्त किया जाता था. उसी को याद दिलाने के लिए सनराइज ग्रुप ने शोभायात्रा निकाला. जिसमें युवक-युवती, महिलाएं-पुरूष सभी भगवा झंडा लेकर चल रहे थे. अस्त्र शस्त्र का परिचालन किया. पूरी तरह से भक्तिमय होकर परंपरागत ढोल तासा को जुलूस में शामिल किया. इस परंपरा को दुहारने और पुरानी यादों को ताजा करने के लिए शहरवाससियों ने सनराइज ग्रुप की काफी सराहना की.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version