गोरखपुर : विश्व हिंदू परिषद अयोध्या में जनवरी में होने वाले श्री राम जन्मभूमि के लोकार्पण कार्यक्रम से देशवासियों को जोड़ने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है.इसी कड़ी में वह परिषदीय बच्चों में भगवान श्री राम के प्रति श्रद्धा भाव जगाने के लिए रामायण ज्ञान परीक्षा कराने की तैयारी में है. विश्व हिंदू परिषद बच्चों में भगवान श्री राम के प्रति श्रद्धा भाव जगाने और उनके आदर्श से परिचय कराने के लिए रामायण ज्ञान परीक्षा कराने की तैयारी में है. इससे पहले युवाओं के लिए शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन विश्व हिंदू परिषद द्वारा किया जाएगा. विश्व हिंदू परिषद द्वारा रामायण ज्ञान परीक्षा की योजना और रूपरेखा तैयार कर ली गई है.अब उसकी क्रियान्वयन में परिषद के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं.रामायण ज्ञान परीक्षा का आयोजन स्कूलों में होगा.इस परीक्षा के पहले श्री राम कथा की जानकारी बच्चों को प्रसन्नवार दी जाएगी. इसके लिए बच्चों में परिषद के अनुषांगिक संगठन महाराजा सुहेलदेव जन सेवा न्यास द्वारा प्रकाशित पुस्तक सुबोध रामायण का वितरण किया जाएगा.50 पेज की पुस्तक में भगवान श्री राम से जुड़े प्रसंगों की प्रस्तुति रोचक तरीके से की गई है.जिससे कि बच्चों को उसे पढ़ने में आनंद आए और वह रुचि के साथ पूरी किताब पढ़ने को मजबूर हो जाए.
संबंधित खबर
और खबरें