Ramadan 2023 akhri jumma: जमात उल विदा रमजान के आखिरी शुक्रवार यानी जुम्मा को मनाया जाता है. इस्लाम धर्म की मान्यताओं के अनुसार इस दिन अल्लाह का एक फरिश्ता धरती पर उतरता है और लोगों की नमाज पर ध्यान देने के लिए मस्जिद में दाखिल होता है. रमजान के पवित्र महीने के आखिरी शुक्रवार को जमात उल विदा का आयोजन किया जाता है. इस साल रमजान का महीना 25 मार्च से शुरू हुआ और ईद 22 अप्रैल, 2023, शनिवार को मनाई जाने की उम्मीद है. जमात उल विदा रमजान के महीने में ईद से पहले का आखिरी शुक्रवार बेहद अहम दिन होता है.
संबंधित खबर
और खबरें