Ramayana: बॉलीवुड के इस सुपरस्टार के हाथ लगी रणबीर कपूर की रामायण! निभाएंगे राजा दशरथ का रोल, जानें नाम

Ramayana: रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रामायण को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बज है और फैंस इससे जुड़ी हर जानकारी के बारे में जानना चाहते है. सुनने में आ रहा है कि इसमें अमिताभ बच्चन की एंट्री हो रही है.

By Divya Keshri | February 12, 2024 2:04 PM
an image

रणबीर कपूर की फिल्म रामायण को लेकर मेकर्स जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं. फिल्म के कास्ट को लेकर आए दिन अपडेट्स आते रहते है. फिल्म में रणबीर भगवान राम के किरदार में दिखेंगे.

नितेश तिवारी के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में सीता के रोल के लिए साउथ स्टार साई पल्लवी का नाम सामने आया था. जिसके बाद कुछ दिन पहले खबर आई कि साई की जगह बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने ले ली.

लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रामायण में बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की एंट्री तय है. मेकर्स ने उनसे संपर्क किया है. हालांकि, इस बारे में एक्टर की टीम या मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

सोशल मीडिया पर ऐसा कहा जा रहा है कि मेकर्स ने अमिताभ बच्चन से राजा दशरथ की भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया है. दशरथ, भगवान राम के पिता थे. कहा जा रहा है कि बिग बी ने इस किरदार को निभाने में स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं.

कहा जा रहा है कि फिलहाल अमिताभ बच्चन ने एंग्रीमेंट पर साइन नहीं किया है. अगर वाकई में इस खबर में सच्चाई है तो अमिताभ और रणबीर कपूर को पिता-पुत्र के रोल में देखना दिलचस्प होगा.

रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर को फिल्म में भगवान राम की भूमिका निभाने के लिए वोकल प्रशिक्षण से गुजरना होगा क्योंकि नितेश चाहते हैं कि रणबीर का साउंड अलग हो.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि रणबीर जल्द ही फिल्म की शूटिंग करेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने हनुमान का किरदार निभाने के लिए सनी देओल और कुंभकरण का किरदार निभाने के लिए बॉबी देओल से भी संपर्क किया है.

इससे पहले रणबीर और अमिताभ बच्चन ने अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ब्रह्मास्त्र में एक साथ काम किया था. फिल्म ब्लॉकबस्टर थी और इसमें आलिया भट्ट ने भी काम किया था. एक्शन फिल्म में बिग बी रणबीर के गुरु की भूमिका में थे.

कहा जा रहा है कि रामायण में साउथस्टार यश, रावण के रोल में दिखेंगे. वहीं, तमिल स्टार विजय सेतुपति को विभीषण की भूमिका के लिए चुना गया है. अफवाह है कि लारा दत्ता कैकेयी का किरदार निभाएंगी.

वहीं, पिछली बार रणबीर फिल्म एनिमल में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था और इसने जमकर नोट छापे थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version