अमित महतो ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को दिया आवेदन
गुरुवार को रांची में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को दिये आवेदन में लिखा है कि मैं अमित कुमार महतो ग्राम होहद पो सिकनी थाना रजरप्पा प्रोजेक्ट जिला रामगढ़ का स्थाई निवासी हूं. मेरे नेतृत्व में वर्ष 2019 में कांग्रेस पार्टी की पूर्व विधायक ममता देवी और हजारों लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली थी. हमारे परिवार ने यह निर्णय लिया था कि चुनावी राजनीति में मेरे परिवार से ममता देवी को आगे किया जाएगा.
अमित महतो ने खुद की मजबूत दावेदारी पेश किया
आवेदन में लिखा गया है कि वर्तमान परिस्थिति में ममता देवी को सजा हो जाने के बाद जो चुनाव होने जा रहा है. उसमें हमारे सभी समर्थकों का मानना है कि चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी को सिर्फ मैं ही हरा सकता हूं. आवेदन में अमित कुमार महतो द्वारा यह भी लिखा गया है कि मेरे अलावा मेरे परिवार से कोई भी राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों में नहीं रहा है. आम जनता में मेरी स्वीकार्यता की वजह से ही मैं जब 2019 चुनाव में ममता देवी के लिए आम जनता की बीच गया तो ममता देवी चुनाव जीत सकी.
Also Read: Jharkhand News: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव का बज गया बिगुल, 27 फरवरी को वोटिंग और दो मार्च को है काउंटिंग
विधानसभा क्षेत्र में सर्वे कराने की मांग
अमित कुमार महतो ने विधानसभा क्षेत्र में सर्वे कराने की अपील प्रदेश अध्यक्ष से की है, ताकि सच्चाई पार्टी को मालूम हो सके. लिखा गया है कि अगर पार्टी मुझे प्रत्याशी बनाती है, तो मैं यह सीट जीत कर कांग्रेस पार्टी को दूंगा. आवेदन की प्रतिलिपि कांग्रेस पार्टी के नेता विधायक दल आलमगीर आलम तथा झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय को भी दिया गया है.