वर्तमान में तदर्थ बोर्ड कार्य कर रहा था
रामगढ़ छावनी परिषद समेत अन्य छावनी परिषदों में चुनाव वर्ष 2015 में हुआ था. निर्वाचित बोर्ड का कार्यकाल वर्ष 2020 में समाप्त होने के बाद निर्वाचित सदस्यों को छह-छह माह का दो बार कार्यकाल विस्तार दिया गया था. इसके बाद तदर्थ बोर्ड का गठन किया गया. तदर्थ बोर्ड में अध्यक्ष, सीइओ व एक नामित सदस्य को रखा गया. नामित सदस्य के रूप में कीर्ति गौरव को नामित किया गया. नामित सदस्य को तीन बार छह-छह माह का कार्यकाल विस्तार दिया गया था. नामित सदस्य के कार्यकाल विस्तार में यह लिखा जाता रहा था कि चुनाव की घोषणा होने तक या छह माह तक. इस बार नामित सदस्य को दिसंबर 2022 को कार्यकाल विस्तार दिया गया था. जो मई में समाप्त होता, लेकिन उससे पूर्व में चुनाव की तिथि घोषित कर दी गयी.
Also Read: पलामू हिंसा: महाशिवरात्रि पर टूटी परंपरा, पांकी में नहीं निकली शिव बारात, MP सुनील सिंह ने बताया प्रशासनिक चूक
छावनी परिषद के आठ वार्डों में होगा चुनाव
छावनी परिषद रामगढ़ के आठ वार्डों में वार्ड सदस्य चुनाव के माध्यम से चुने जाएंगे. आठ वार्ड में तीन सामान्य महिला, तीन सामान्य पुरुष, एक अनुसूचित जाति व एक अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. वर्ष 2021 कार्यकाल समाप्त हुये निर्वाचित बोर्ड में वार्ड नंबर एक, छह व आठ महिला आरक्षित था. जो पुरुष हो जाएगा. वहीं वार्ड नंबर दो, चार व पांच पुरुष था जो महिला हो जाएगा. वार्ड नंबर तीन अनुसूचित जाति व सात अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित था, जो पूर्व की भांति ही आरक्षित रहेगा.
Also Read: झारखंड: 2 फीसदी बाजार शुल्क पर करें पुनर्विचार, सीएम हेमंत सोरेन को झामुमो व कांग्रेस नेताओं ने सौंपा ज्ञापन