अश्लील वीडियो बना कर महिला का कर रहा था यौन शोषण, पुलिस ने भेजा जेल

गोला (शंकर पोद्दार) : रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के मगनपुर गांव में अश्लील वीडियो बना कर एक महिला के यौन शोषण का मामला सामने आया है. इस मामले में आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी युवक पीड़िता के गांव का ही है. गोला थाना में पीड़िता ने आवेदन देकर युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की. आपको बता दें कि पीड़िता दो बच्चों की मां है, जबकि आरोपी युवक अविवाहित है. पुलिस ने महिला को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2020 2:45 PM
an image

गोला (शंकर पोद्दार) : रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के मगनपुर गांव में अश्लील वीडियो बना कर एक महिला के यौन शोषण का मामला सामने आया है. इस मामले में आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी युवक पीड़िता के गांव का ही है. गोला थाना में पीड़िता ने आवेदन देकर युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की. आपको बता दें कि पीड़िता दो बच्चों की मां है, जबकि आरोपी युवक अविवाहित है. पुलिस ने महिला को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया.

रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के मगनपुर गांव में एक महिला ने गांव के ही युवक पर अश्लील वीडियो बनाकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था. इस बाबत पीड़िता ने गोला थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पीड़ित महिला ने आवेदन में कहा है कि उसके गांव का युवक सुदीप कुमार उसके घर आकर अश्लील हरकत करता था. इस दौरान उसने अश्लील वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल कर यौन शोषण करने लगा.

Also Read: दिवाली से पहले बीएसएल सहित सेल अधिकारियों के लिए खुशखबरी, आज पीआरपी का होगा भुगतान

पीड़िता ने थाने में दिये आवेदन में जानकारी दी है कि आरोपी युवक सुदीप कुमार ने इसकी जानकारी किसी को देने पर जान से मार देने की धमकी दी. इस कारण वह किसी से कुछ नहीं बोल सकी. इस तरह वह पिछले काफी दिनों से उसका यौन शोषण करता रहा. इस घटना की जानकारी उसने अपने पति को दी. थाने में प्राथमिकी के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

Also Read: झारखंड में कक्षा 9 -12वीं तक का संशोधित सिलेबस जारी, सिलेबस में इतने प्रतिशत की हुई कटौती

Posted By : Guru Swarup Mishra

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version