रणबीर कपूर के 5 बड़े विवाद, माहिरा खान संग वायरल तस्वीर से लेकर 11 साल पुराने बयान तक…

2017 में रणबीर कपूर तब सुर्खियों में आए थे जब उन्हें पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान के साथ धूम्रपान करते हुए देखा गया था. दोनों को न्यूयॉर्क शहर की सड़कों पर चिल करते हुए स्पॉट किया गया था. इसे लेकर भी उनकी जमकर आलोचना हुई थी.

By Budhmani Minj | September 8, 2022 6:57 PM
an image

रणबीर कपूर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. चाहे वह उनके विवादित बयान हों या फिर पर्सनल लाईफ से जुड़ी बातें, वो लाइमलाइट में आ ही जाते हैं. इनदिनों एक्टर अपनी आनेवाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. लेकिन वो इस वजह से विवादों में आ गये हैं. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है जब वो कंट्रोवर्सी में आये हैं. जानें रणबीर कपूर के सबसे बड़े विवादों के बारे में…

‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज से पहले हाल ही में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में आशीर्वाद लेने गए थे लेकिन यहां विरोध प्रदर्शन की वजह से वो दर्शन नहीं कर पाये. कथित तौर पर रणबीर के 11 साल पुराने ‘बीफ’ वाले बयान को लेकर बजरंग दल ने आपत्ति जताई है और उनका विरोध हो रहा है. बताया जा रहा है कि मंदिर में प्रवेश करने से रोकने के लिए विरोध प्रदर्शन शुरू हुए. निर्देशक अयान मुखर्जी ने अकेले ही दर्शन किए.

2017 में रणबीर कपूर तब सुर्खियों में आए थे जब उन्हें पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान के साथ धूम्रपान करते हुए देखा गया था. दोनों को न्यूयॉर्क शहर की सड़कों पर चिल करते हुए स्पॉट किया गया था. इसे लेकर भी उनकी जमकर आलोचना हुई थी.

रणबीर कपूर ने एक बार रिश्ते में धोखा देने की बात कबूल की थी. जब 2009 में रणबीर और दीपिका के रास्ते अलग हो गए थे तो अटकलें तेज हो गईं कि आरके ने कैटरीना कैफ के लिए उन्हें छोड़ दिया. एक पत्रिका से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि ‘अपरिपक्वता, अनुभवहीनता और ‘कुछ प्रलोभनों का लाभ उठाने’ के कारण उन्होंने रिश्ते में धोखा दिया.

रणबीर मुश्किल में पड़ गए जब उन्होंने कहा कि उनकी प्रेग्नेंट पत्नी आलिया भट्ट ने उनके बेबी बंप को देखते हुए ‘फैलो’ किया था. उनकी टिप्पणी को सोशल मीडिया पर नेटिज़न्स ने बॉडी शेमिंग माना. इसके लिए माफी मांगते हुए रणबीर ने कहा था, ‘मैं अपनी पत्नी से प्यार करता हूं. मुझे लगता है कि यह एक मजाक है लेकिन यह मजाकिया नहीं निकला. अगर मैंने किसी को तकलीफ दी तो मैं वास्तव में माफी मांगना चाहता हूं. यह मेरा इरादा नहीं था.मैंने इसके बारे में आलिया से बात की और वह वास्तव में इस पर हंस पड़ी और उसे कोई फर्क नहीं पड़ा. अगर इससे किसी को ठेस पहुंची है तो मुझे खेद है.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version