रणबीर कपूर-आलिया भट्ट ने Raha की दिखाई पहली झलक, पिंक ड्रेस में सुपर क्यूट दिखी बेबी, PHOTOS

Alia Ranbir Baby Photos: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने आखिरकार अपनी प्यारी बेटी राहा की पहली झलक फैंस को दिखा दी है. राहा आलिया की गोद में प्यार से सो रही थी. पिंक पैंट्स और ग्रे टॉप में वह सुपरक्यूट लग रही थी.

By Ashish Lata | January 13, 2023 2:12 PM
feature

Alia Ranbir Baby Photos: बॉलीवुड के फेवरेट कपल में से एक आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हाल ही में माता-पिता बने है. एक्ट्रेस ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. बीते दिनों कपल ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बेटी के नाम का खुलासा किया. तभी से फैंस बेबी राहा की झलक देखने के लिए बेताब थे. अब फैंस की ये इच्छा पूरी हुई. क्योंकि आज आलिया की बेबी की पहली तसवीरें सामने आई. राहा अपनी मॉम और पापा के साथ बाहर घूमने निकली थी.

राहा की पहली तसवीर आई सामने

पहली बार रणबीर और आलिया को राहा के साथ स्पॉट किया गया. तस्वीरों में रणबीर, आलिया और शाहीन ब्लैक में ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं, जबकि बेबी राहा ने विंटर आउटफिट पहना है. राहा मां की गोदी में आराम से सो रही थी. तस्वीरों ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है. दिलचस्प बात ये है कि इन तस्वीरों में फिल्म स्टार की बेटी राहा कपूर की शक्ल सामने नहीं आ सकी. बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर 2 महीने की हो चुकी हैं. आज पहला मौका है, जब राहा घर से बाहर निकली है.


फैंस कर रहे कमेंट

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेबी राहा की फोटो पर एक यूजर ने लिखा, ”राहा कितनी बड़ी हो गई है…2 महीने के अंदर ही…चेहरा भी देखना है”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”ब्यूटीफुल फैमिली…आलिया ने बेबी को कितने क्यूटली उठाया है”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”खुशहाल परिवार…बेबी का चेहरा कब दिखाओगी आलिया”. हाल ही में नीतू कपूर के साथ आलिया और रणबीर ने पैपराजी के लिए एक गेट-टुगेदर होस्ट किया. उन्होंने फोटोग्राफर्स को राहा की तस्वीरें दिखाईं. तस्वीरें सामने आने के तुरंत बाद, उन्होंने उनसे राहा की तस्वीरें न लेने का अनुरोध किया.

Also Read: पवन सिंह के साथ भोजपुरी गाने में काम कर चुकी हैं सौंदर्या शर्मा, VIDEO में देखें दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री
इन फिल्मों में दिखेंगी आलिया भट्ट

आलिया भट्ट रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली हैं. उनके पास कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ जी ले जरा भी है. इस साल, वह गैल गैडोट के साथ हार्ट ऑफ स्टोन के साथ हॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेंगी. दूसरी ओर, रणबीर के पास रश्मिका मंदाना के साथ एनिमल है. उनके पास श्रद्धा कपूर के साथ तू झूठी मैं मक्कार भी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version