रणबीर-आलिया की मेहंदी सेरेमनी में शिमर लहंगे में पहुंची थी करीना कपूर, कीमत जानकर हैरान रह जायेंगे आप
बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. फैंस दोनों की तसवीरों का इंतजार कर रहे हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2022 3:22 PM
बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. फैंस दोनों की तसवीरों का इंतजार कर रहे हैं. 13 फरवरी को इस कपल की मेहंदी सेरेमनी हुई जिसमें दोनों परिवारों के करीबी लोग शामिल हुए. इस मौके पर करीना कपूर ने प्रशंसकों का ध्यान खींचा. यह दूल्हे की बहन करीना कपूर खान हैं, जिन्होंने अपने अनोखे लहंगे के साथ हमारा दिल चुरा लिया. वो बेहद खूबसूरत और स्टनिंग लग रही हैं. अब उनके आउटफिट की कीमत सामने आई है.
मेहंदी सेरेमनी के लिए, करीना कपूर खान ने मनीष मल्होत्रा का बेबी-ब्लू सोरबेट लहंगा चुना था. उन्होंने डायमंड नेकपीस और मैचिंग स्टड इयररिंग्स के साथ अपने लुक को मिनिमल रखा. करीना ने अपने मेकअप लुक को डेवी शीन रखा और इसे उन्होंने हाफ टाई हेयरस्टाइल के साथ कंप्लीट किया. जहां हमें उनका स्टाइल पसंद आया, वहीं उनके लहंगे की कीमत ने फैंस को चौका दिया. डिजाइनर की आधिकारिक वेबसाइट पर इस खूबसूरत लहंगे की कीमत है 5,75,000 रुपये है.
वहीं रणबीर कपूर की बहन, रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के आउटफिट को चुना था. रिद्धिमा ने आइवरी-शिफॉन पोल्का डॉटेड साड़ी पहनी थी. उन्होंने नेकपीस, सॉफ्ट मेकअप और पिन-स्ट्रेट बालों के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया. हालांकि उनकी साड़ी की कीमत आपके होश उड़ा देगी. उनकी साड़ी की कीमत 1,55,000 रुपये थी. वहीं होनेवाले दूल्हे की मां नीतू कपूर ने अबू जानी और संदीप खोसला का हाथीदांत का लहंगा फ्लोरल थ्रेडवर्क के साथ पहना था.
वहीं करिश्मा कपूर ने पुनीत बलाना के लेबल से पीले रंग की अनारकली को चुना था. उन्होंने अपने लुक को मांग टीका और झुमकी से एक्सेसराइज किया. उन्होंने अपने लुक को सॉफ्ट स्मोकी आईज, न्यूड-टोन्ड लिप्स और बन में बंधे बालों से कंप्लीट किया. उनके आउटफिट की कीमत डिजाइनर की आधिकारिक वेबसाइट पर 65,000 रुपये है.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों की शादी पंजाबी रीति-रिवाजों से होगी, और रणबीर की बारात को लड़की वालों के घर पहुंचेगी. बताया जा रहा है कि दोनों शाम सात बजे के आसपास पब्लिकली सामने आयेगा. शादी परिवारवालों और करीबियों की मौजूदगी में होगी.