पापा बनते ही पूरी हुई रणबीर कपूर की ये इच्छा, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा
रणबीर कपूर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो यह कहते नजर आ रहे हैं कि उन्हें बेटी ही चाहिए. लगता है उनकी दुआ कबूल हो गई है. यह क्लिप स्टार परिवार के एपिसोड की है जहां रणबीर शमशेरा की अपने को-स्टार वाणी कपूर के साथ अपनी फिल्म शमशेरा का प्रमोशन करने गए थे.
By Budhmani Minj | November 6, 2022 5:24 PM
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर रविवार को एक बेटी के माता-पिता बन गए. दोनों की इसी साल अप्रैल में शादी हुई थी. आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट इस साल जून में की थी. आलिया ने दक्षिण मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में अपने और रणबीर के पहले बच्चे को जन्म दिया. आलिया ने अपने सोशल मीडिया पर इस खुशखबरी को साझा किया है. वहीं पिता बनते ही रणबीर कपूर की इच्छा पूरी हो गई है.
रणबीर कपूर का वीडियो हुआ वायरल
रणबीर कपूर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो यह कहते नजर आ रहे हैं कि उन्हें बेटी ही चाहिए. लगता है उनकी दुआ कबूल हो गई है. यह क्लिप स्टार परिवार के एपिसोड की है जहां रणबीर शमशेरा की अपने को-स्टार वाणी कपूर के साथ अपनी फिल्म शमशेरा का प्रमोशन करने गए थे. क्लिप में उन्हें ‘मुझे तो बेटी ही चाहिए’ कहते हुए सुना जा सकता है. वहीं वीडियो में रुपाली गांगुली उन्हें डायपर बदलना सिखाती नजर आ रही हैं. वीडियो विरल भयानी ने शेयर किया है.
आलिया ने साझा किया पोस्ट
बता दें कि, बच्ची के जन्म के बाद आलिया ने सोशल मीडिया पर इस खुशखबरी को फैंस के साथ साझा किया. इस पोस्ट पर एक शेर की फैमिली का चित्र बना हुआ है. उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “और हमारे जीवन की सबसे अच्छी खबर: हमारी बच्ची यहां है… और वह कितनी जादुई लड़की है. हम आधिकारिक तौर पर प्यार के साथ प्रफुल्लित हो रहे हैं- धन्य और जुनूनी पेरेंट्स !!!!! आलिया और रणबीर.”
नीतू कपूर और सोनी राजदान ने कही ये बात
सोनी राजदान और नीतू कपूर ने अपने-अपने सोशल मीडिया वॉल पर पोस्ट साझा किया है. नीतू कपूर ने तस्वीर साझा करते हुए लाल दिल वाले इमोजी के साथ-साथ हाथ जोड़कर इमोजी के साथ एक “आशीर्वाद” लिखा. वहीं आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने भी पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “ओह हैप्पी डे! इस अद्भुत उपहार के लिए जीवन का बहुत आभार. प्यार की शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद.”
बता दें कि, आलिया और रणबीर ने इस साल सितंबर में रिलीज फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ में पहली बार साथ काम किया. आलिया करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ तथा अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में नजर आएंगी, जबकि रणबीर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ और लव रंजन की एक फिल्म में अभिनय करते दिखाई देंगे.