Home Badi Khabar रणबीर कपूर से पैपराजी ने कहा- ‘शादी में मिलते हैं सर’, एक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन, VIDEO

रणबीर कपूर से पैपराजी ने कहा- ‘शादी में मिलते हैं सर’, एक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन, VIDEO

0
रणबीर कपूर से पैपराजी ने कहा- ‘शादी में मिलते हैं सर’, एक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन, VIDEO
ranbir kapoor

गुरुवार को मुंबई में दिवंगत राजीव कपूर की आखिरी फिल्म ‘टूलसीदास जूनियर’ की विशेष स्क्रीनिंग में रणबीर कपूर, नीतू कपूर, आधार जैन, अरमान जैन और रणधीर कपूर सहित कपूर परिवार के कई सदस्य शामिल होने के लिए एक साथ आए. स्क्रीनिंग को टी-सीरीज के आशुतोष गोवारिकर और भूषण कुमार ने होस्ट किया. अब इस मौके पर रणबीर कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनका अंदाज देखने लायक है.

शादी में मिलते हैं…

स्क्रीनिंग खत्म होने के बाद रणबीर को आशुतोष गोवारिकर और भूषण कुमार के साथ बातचीत करते हुए देखा गया. जब वह थिएटर से बाहर निकल रहे थे, तो एक पपराज़ो ने मजाक में उनसे कहा, “अलविदा आरके, शादी में मिलते हैं. रणबीर ने तुरंत पूछा, “किसकी” और बिना पीछे देखे थिएटर से निकल गए. लेकिन पैपराजी जोर से चिल्लाये, “लव (रंजन) सर की.” इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.


20 फरवरी को शादी करेंगे लव रंजन

फिल्म निर्माता लव रंजन 20 फरवरी को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए तैयार हैं. वह शादी के बाद अपनी आनेवाली प्रोजेक्ट को लपेटेंगे. फिल्म निर्माता ने ‘प्यार का पंचनामा’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ सहित कई फिल्मों का निर्देशन किया है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म निर्माता की डेस्टिनेशन वेडिंग होगी. यह कपल के परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में होगा. 18 फरवरी से प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो जाएगा.

शादी की घोषणा कर सकते हैं रणबीर आलिया

रणबीर कपूर 2018 से आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं और उनके प्रशंसक उम्मीद कर रहे हैं कि वे जल्द ही अपनी शादी की घोषणा करेंगे. कपल 2020 में शादी के बंधन में बंधने पर विचार कर रहे हैं, लेकिन कोविड महामारी ने उनकी प्लानिंग को रोक दिया. जब दिसंबर 2021 में नई दिल्ली में अयान मुखर्जी के ब्रह्मास्त्र के प्रचार कार्यक्रम में बॉलीवुड पावर कपल ने सार्वजनिक रूप से उपस्थिति दर्ज कराई, तो प्रशंसक ने कई सवाल पूछे कि, ‘रणबीर आलिया से कब शादी कर रहे हैं?’

Also Read: दिशा पटानी ने 80 किलो वजन उठाकर किया वर्कआउट, कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाईं टाइगर श्रॉफ की बहन
रणबीर और आलिया की आनेवाली फिल्म

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की आनेवाली फिल्म ब्रह्मास्त्र है. इस फिल्म से दोनों पहली बार साथ नजर आ रहे हैं. कई सालों से बन रही इस फिल्म में रणबीर को शिव के रूप में देखा जाएगा, जो कुछ विशेष शक्तियों के साथ पैदा हुए हैं. आधुनिक-मिथो ड्रामा में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version