तू झूठी मैं मक्कार का ट्रेलर इस दिन आएगा
श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. दर्शक ट्रेलर देखने के लिए बेताब है. अब ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर पर ये गुडन्यूज शेयर कर लिखा, ‘पठान’ के साथ ‘टीजेएमएम’ का ट्रेलर. लव रंजन की रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर अभिनीत रोम-कॉम तू झूठी मैं मक्कार का ट्रेलर YRF द्वारा पठान से जोड़ा जाएगा, जो दोनों फिल्मों का डिस्ट्रीब्यूशन कर रहे हैं. बता दें के ये मूवी दुनिया भर में होली 2023 पर रिलीज होगी.
तू झूठी मैं मक्कार का टीजर हुआ था रिलीज
तू झूठी मैं मक्कार का टीजर कुछ समय पहले जारी किया गया था. टीजर में श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर प्यार में लग रहे थे, लेकिन टाइटल से पता चलता है कि दोनों शायद इसका नाटक कर रहे होंगे. पहली बार दोनों स्क्रीन शेयर कर रहे है. वहीं, श्रद्धा को आखिरी बार वरुण धवन की ‘भेडिया’ में स्पेशल अपीयरेंस में देखा गया था. जबकि रणबीर की आखिरी रिलीज अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र थी. फिल्म में आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन थे और ये साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनकर उभरी.
Also Read: शाहरुख खान से यूजर ने पूछा- ‘पठान’ के लिए कितनी ली फीस? कितने दिन में बनाई दमदार बॉडी? किंग खान ने सबकुछ बताया
सिद्धार्थ आनंद ने कही ये बात
फिल्म पठान के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने कहा कि लंबे ब्रेक के बाद अपनी वापसी को लेकर उम्मीदों और उत्साह के साथ शाहरुख को निर्देशित करना एक जिम्मेदारी की तरह है. निर्देशक को भी लगता है कि सुपरस्टार ने अपने दर्शकों के साथ अपार उम्मीदें और उत्साह पैदा किया है. उन्होंने कहा, शाहरुख के ब्रेक ने फिल्म में जबरदस्त चर्चा की है. आनंद ने फैंस से वादा किया कि उन्हें फिल्म जरूर पसंद आएगी.