रांची की रिधिमा मिश्रा ने अर्निश नेशनल चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, झारखंड को मिले कई और मेडल
झारखंड की राजधानी रांची की रहने वाली रिधिमा मिश्रा ने अर्निश नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. इसके साथ ही इस प्रतियोगिता में झारखंड के कई और पदक भी जीते हैं. कुमकुम कुमारी ने भी गोल्ड मेडल जीता है.
By AmleshNandan Sinha | November 17, 2022 7:48 PM
Ranchi : रांची जिले के हटिया पटेल नगर हिमगिरि कुंज की रहने वाली रिधिमा मिश्रा ने अर्निश नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. विवेकानंद विद्या मंदिर स्कूल धुर्वा की छात्रा रिधिमा मिश्रा के साथ अर्निश नेशनल चैंपियनशिप में झारखंड को कुल 2 गोल्ड मेडल मिले हैं. रिधिमा मिश्रा के अलावा कुमकुम कुमारी ने भी गोल्ड मेडल जीता है. अर्निश नेशनल चैंपियनशिप में झारखंड को दो गोल्ड मेडल के अलावा तीन रजत और दो कांस्य पदक भी मिले हैं.
जम्मू कश्मीर में हुई थी प्रतियोगिता
उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के पोलो ग्राउंड में अर्निश नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. यहां झारखंड ने कई मेडल अपने नाम किये. इस उपलब्धि पर झारखंड अर्निश स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव सिफु विश्वजीत कर्माकर और अध्यक्ष ग़ुलाम अब्दुल कादिर ने सभी विजेताओं को बधाई और भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं.
इस प्रतियोगिता में पदक जीतने के बाद टीम आज ट्रेन से रांची पहुंची. जहां स्टेशन पर आरपीएफ तथा संस्था के सदस्यों द्वारा सभी खिलाड़ियों का माला पहनाकर और गुलदस्ता देकर सम्मान किया गया. रांची में टीम को जोरदार स्वागत किया गया. यह जानकारी झारखंड अर्निश स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव विश्वजीत कर्मकार ने दी.