रांची की महिला की हजारीबाग में हत्या, आरोपी पिता पुत्र गिरफ्तार

आरोपियों ने महिला सरोज लकड़ा को पहले जहर पिलाया, बाद में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. साक्ष्य छुपाने की नीयत से दोनों आरोपियों ने टोटो (ई-रिक्शा) से शव को चुरचू मार्ग पर स्थित हत्यारी जंगल में फेंक दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2023 4:00 PM
feature

हजारीबाग, शंकर प्रसाद. हजारीबाग जिले में रांची की एक महिला की हत्या कर दी गयी है. हत्या के आरोपी दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतक महिला की पहचान नामकुम की सरोज लकड़ा के रूप में हुई है. हजारीबाग मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चुरचू रोड हत्यारी जंगल में उसका शव मिला था. जब शव मिला था, तब उसकी पहचान नहीं हो पायी थी. बाद में महिला की पहचान हुई. सरोज लकड़ा दो बच्चों की मां थी.

रांची की महिला का शव मिलने के 12 घंटे के अंदर मुफस्सिल थाना की पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए महिला की हत्या करने वाले पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम हजारीबाग मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चपवा गांव के रहीम अंसारी और मो मुबारक हैं. मृतका की भाभी के बयान पर मुफस्सिल थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

प्राथमिकी में रहीम अंसारी और मो मुबारक को नामजद आरोपी बनाया गया है. दोनों आरोपियों ने महिला सरोज लकड़ा को पहले जहर पिलाया, बाद में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. साक्ष्य छुपाने की नीयत से दोनों आरोपियों ने टोटो (ई-रिक्शा) से शव को चुरचू मार्ग पर स्थित हत्यारी जंगल में फेंक दिया.

अचानक गायब हो गयी थी सरोज लकड़ा

सरोज लड़का की भाभी दयामनी लकड़ा ने बताया है कि सरोज की शादी 13 वर्ष पूर्व रांची धन गड्ढा में हुई थी. उसके दो बच्चे (एक बेटा, एक बेटी) हैं. उसने बताया की सरोज और रहीम कांटाटोली में साथ में मजदूरी करते थे. छह माह पहले सरोज और रहीम दोनों कांटाटोली में काम छोड़कर हजारीबाग आ गये.

Also Read: झारखंड : हजारीबाग के बड़कागांव क्षेत्र में कोल माइंस के सीनियर अधिकारी की गोली मारकर हत्या, बाॅडीगार्ड घायल

तब से परिवार वालों को कोई जानकारी नहीं थी कि सरोज कहां रहती है. सरोज के साथ काम करने वाले मजदूरों से पूछने पर पता चला कि सरोज आरोपी रहीम के साथ हजारीबाग चली गयी है. 11 मई की शाम मुफस्सिल पुलिस ने जानकारी दी कि सरोज की डेड बॉडी मिली है.

सरोज को प्रेम जाल में फंसाकर रहीम ने कर दी हत्या

मुफस्सिल थाना प्रभारी बजरंग महतो ने कहा की सरोज को प्रेम जाल में फंसाकर रहीम उसे हजारीबाग ले आया. आरोपी रहीम ने दूसरी लड़की से शादी कर ली. इसके बाद से सरोज आरोपी के घर आने-जाने लगी. आरोपी को यह पसंद नहीं था. इसलिए 8 मई को उसने सरोज को पहले जहर पिलाया. बाद में अपने पिता के साथ मिलकर गला घोंटकर सरोज की हत्या कर दी. साक्ष्य छुपाने के लिए महिला के शव को हत्यारी जंगल में फेंक दिया.

अनुसंधान के क्रम में हुआ खुलासा

थाना प्रभारी बजरंग महतो ने बताया कि महिला का शव मिलने के बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया. कुछ लोगों ने आरोपी रहीम के साथ चपवा गांव में सरोज लकड़ा को देखा था. पुलिस ने इसी आधार पर रहीम अंसारी और उसके पिता मो मुबारक से पूछताछ की. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो आरोपी पिता-पुत्र ने सरोज की हत्या की बात कबूल कर ली. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Also Read: हजारीबाग कोर्ट परिसर में गैंगवार व हत्या का मुजरिम विशाल 30 दिन के पेरोल पर निकला, फिर 18 माह रहा जेल से बाहर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version