झारखंड: रामगढ़ से रांची आ रही रेंज रोवर कार अचानक आग लगने से हुई खाक, बाल-बाल बचा ड्राइवर
रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ जिले के पटेल चौक के फ्लाई ओवर पर शुक्रवार को करीब दो बजे एक रेंज रोवर कार में आग लग गई. हालांकि इसमें ड्राइवर बाल-बाल बच गया.
By Guru Swarup Mishra | October 13, 2023 5:17 PM
रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ जिले के पटेल चौक के फ्लाई ओवर पर शुक्रवार को करीब दो बजे एक रेंज रोवर कार में आग लग गई. बताया जाता है कि आग शॉट सर्किट की वजह से लगी थी. रेंज रोवर कार (जेएच09एडी-3070) रांची की ओर जा रहा थी. ओवरब्रिज पर पहुंचते ही कार की बोनट से आग की लपटें निकलने लगीं और देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया. कार पूरी तरह आग की लपटों में घिर गयी. गनीमत ये रही कि आग के विकराल रूप लेने से पहले कार चालक कार से उतर गया था. यह भी बताया जा रहा है कि कार में कुछ और लोग सवार थे. वे लोग भी कार से सुरक्षित उतर गये थे. कुछ लोगों का कहना है कि कार में केवल चालक ही था. सूचना मिलने पर पुलिस दल व दमकल गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग बुझने तक कार पूरी तरह से जलकर नष्ट हो चुकी थी.
आग लगने से कार पूरी तरह खाक
झारखंड के रामगढ़ जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया. कार में अचानक आग लग जाने से पूरी तरह खाक हो गयी. गनीमत रही कि कार के ड्राइवर की जान बच गयी. उसने तत्परता दिखायी और बिना देर किए कार से बाहर निकल आया. आग की लपटें तेज होने से पहले वह कार से बाहर निकल चुका था. थोड़ी सी भी लापरवाही उसकी जान ले सकती थी.
जिस कार में हादसा हुआ है. वह रेंज रोवर कार बतायी जा रही है. रामगढ़ जिले के पटेल चौक के फ्लाई ओवर पर शुक्रवार को करीब दो बजे ये हादसा हुआ है. जब एक रेंज रोवर कार में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग शॉट सर्किट की वजह से लगी थी. रेंज रोवर कार (जेएच09एडी-3070) रामगढ़ से रांची की ओर जा रहा थी, तभी ओवरब्रिज पर पहुंचते ही कार की बोनट से आग की लपटें निकलने लगीं. ड्राइवर बिना देर किए बाहर निकल गया. इससे उसकी जान बच गयी.
देखते ही देखते रेंज रोवर कार को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. कार पूरी तरह आग की लपटों में घिर गयी. गनीमत ये रही कि आग के विकराल रूप लेने से पहले कार चालक कार से उतर गया था. सूचना मिलने पर पुलिस दल व दमकल गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग बुझने तक कार पूरी तरह से जलकर नष्ट हो चुकी थी.