एशियन गेम्स के लिए 34 सदस्यीय संभावित महिला हॉकी टीम का ऐलान, सीनियर खिलाड़ी रानी रामपाल की अनदेखी

Asian Games: सितंबर-अक्टूबर में होने वाले हांग्झोउ एशियाई खेलों की तैयारियों के मद्देनजर राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए शनिवार को 34 सदस्यीय सीनियर महिला हॉकी के संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की गई. हालांकि इसमें अनुभवी फॉरवर्ड रानी रामपाल की अनदेखी की गई.

By Agency | August 12, 2023 10:16 PM
an image

Rani Rampal overlooked, Asian Games 2023: हॉकी इंडिया द्वारा दो दिन पहले भारतीय अंडर-17 महिला टीम की कोच नियुक्त की गयी पूर्व कप्तान रानी रामपाल को 23 सितंबर से शुरू होने वाले हांगझोउ एशियाई खेलों के लिए 34 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया गया. रानी ने गुरुवार को राष्ट्रीय मुख्य कोच यानेक शॉपमैन की आलोचना करते हुए अपने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद अनदेखी किये जाने के लिए जवाब मांगा था.

मेरे अंदर हार नहीं मानने का जज्बा भरा हुआ है : रानी

रानी ने हॉकी इंडिया द्वारा पेश किये गये जूनियर टीम के इस पद को स्वीकार कर लिया और साथ ही उन्होंने प्रतिस्पर्धी खेलों से अभी संन्यास नहीं लेने की बात कही. उन्होंने हॉकी इंडिया के इस कार्यक्रम में कहा था, ‘मैं संन्यास नहीं ले रही क्योंकि मैं जानती हूं कि मेरे अंदर बतौर खिलाड़ी अभी खेल को देने के लिये काफी कुछ है. मेरे अंदर हार नहीं मानने का जज्बा भरा हुआ है. अगर मुझे करना होता तो मैं ओलंपिक के बाद ही ऐसा कर लेती.’

शॉपमैन ने हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति में कहा, ‘हमने हाल की प्रतियोगिताओं में दिखाया कि बतौर टीम आगे बढ़ रहे हैं और लगातार सीख रहे हैं. ’ उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए आगामी शिविर बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हम हांगझोउ एशियाई खेलों के लिए तैयारी कर रहे हैं जो पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई करने का रास्ता बन सकते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हम शिविर में उन चीजों पर ध्यान लगायेंगे जिसमें हमें अब भी सुधार की जरूरत है और यह सुनिश्चित करने पर ध्यान लगायेंगे कि सभी खिलाड़ी उसी तरह की हॉकी खेलने में सहज हैं जो हम खेलना चाहते हैं.’

आपको बता दें कि शिविर यहां रविवार को शुरु होकर 18 सितंबर को समाप्त होगा. भारत एशियाड में 27 सितंबर को अपने अभियान की शुरूआत करेगा. टीम को पूल ए में कोरिया, मलेशिया, हांगकांग, चीन और सिंगापुर के साथ रखा गया है.

संभावित खिलाड़ी इस प्रकार हैं:

गोलकीपर: सविता, रजनी एतिमारपू, बीचू देवी खारीबाम, बंसारी सोलंकी.

डिफेंडर: दीप ग्रेस एक्का, गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, अक्षता अबासो ढेकाले, ज्योति छत्री, महिमा चौधरी.

मिडफील्डर: निशा, सलीमा टेटे, सुशीला चानू पुखरांबम, ज्योति, नवजोत कौर, मोनिका, मारियाना कुजूर, सोनिका, नेहा, बलजीत कौर, रीना खोखर, वैष्णवी विठ्ठल फाल्के, अजमीना कुजूर.

फॉरवर्ड: लालरेमसियामी, नवनीत कौर, वंदना कटारिया, शर्मिला देवी, दीपिका, संगीता कुमारी, मुमताज खान, सुनेलिता टोप्पो, ब्यूटी डुंगडुंग.

Also Read: Asian Games 2023 में गोल्ड मेडल जीतेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, राजेश्वरी गायकवाड़ को है भरोसा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version