मुश्किल में रणवीर सिंह
मुंबई पुलिस बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपनी न्यूड तस्वीरें पोस्ट करने के मामले में उनका बयान दर्ज करेगी. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अभिनेता को 22 अगस्त को ‘जांच में शामिल होने” के लिए पुलिस थाने बुलाया जाएगा. अधिकारी ने कहा कि शहर के चेंबूर पुलिस थाने के कर्मियों ने शुक्रवार को सिंह के आवास पर जाकर उन्हें जांच में शामिल होने का नोटिस दिया, लेकिन उन्हें (पुलिसकर्मियों को) बताया गया कि वह मुंबई में नहीं हैं.
22 अगस्त को रणवीर को दर्ज करना होगा बयान
अधिकारी ने बताया कि सिंह ने बाद में पुलिस को बताया कि वह 16 अगस्त को लौटेंगे. उन्होंने बताया कि उस दिन उन्हें नोटिस दिया जाएगा और 22 अगस्त को बयान दर्ज कराने के लिए उन्हें बुलाया जाएगा. एक गैर-लाभकारी संगठन के एक पदाधिकारी द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पिछले महीने चेंबूर पुलिस थाने में रणवीर सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
Also Read: Koffee With Karan 7: रणवीर सिंह के बोल्ड फोटोशूट के बारे में क्या सोचते हैं आमिर खान? एक्टर ने कही ये बात
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में है रणवीर
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस में दिखेंगे. ये मूवी क्रिसमस के आस-पास रिलीज होगी. इसमें रणवीर के अलावा जैकलीन फर्नांडीज और पूजा हेगड़े अहम किरदार में नजर आएंगी. रणवीर बहुचर्चित मूवी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया भट्ट के साथ काम कर रहे है. (भाषा इनपुट के साथ)