ICC World Cup 2023 : भारत ने वर्ल्ड कप जीता तो राष्ट्रीय हिंदू परिषद टीम के हर खिलाड़ी को देगी 1-1 लाख रुपये

विश्व कप 2023 में विजयी होने पर भारतीय टीम के हर खिलाड़ी को राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत एक-एक लाख रुपये देगी. राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने यह ऐलान किया.परिषद ने गुरुवार को आगरा के सेंट जॉन्स चौराहे पर टीम की जीत के लिए हवन पूजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2023 10:09 PM
feature

आगरा. राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भारत की क्रिकेट टीम को लाखों रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है. उनका कहना है कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत की टीम अगर जीत दर्ज कराती है तो टीम के हर खिलाड़ी को वह एक-एक लाख रुपये का इनाम देंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर के नेतृत्व में गुरुवार को भारत और बांग्लादेश के बीच मैच से पहले भारतीय टीम की जीत के लिए हवन यज्ञ किया गया. सेंट जोंस चौराहे पर राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे. सभी के हाथों में ₹100000 का चेक था. पाराशर ने बताया कि यह चेक हमने भारतीय टीम के खिलाड़ियों के नाम किए हैं. आईसीसी वर्ल्ड कप का फाइनल अहमदाबाद में होगा. हम उम्मीद करते हैं कि भारत की टीम बेहतरीन तरीके से खेल कर वर्ल्ड कप 2023 में विजेता बनेगी. उनके विजेता बनने के बाद यह चेक अहमदाबाद जाकर टीम को सौंपेंगे. साथ ही हमारे सभी कार्यकर्ता फाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट अहमदाबाद स्टेडियम में देखेंगे.


17 वां मैच पुणे महाराष्ट्र में खेला जा रहा

गुरुवार को भारत और बांग्लादेश के बीच विश्व कप 2023 का 17 वां मैच पुणे महाराष्ट्र में खेला जा रहा है. जिसमें बांग्लादेश ने टॉस जीतकर सर्वप्रथम बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेश के कप्तान साकिब अल हसन आज के मैच में चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं. उनके स्थान पर नजल हुसैन शांतो कप्तानी कर रहे हैं. भारतीय टीम के खिलाड़ियों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. मैच शुरू होने पर बांग्लादेश के लिटन दास और तमजीद हसन ने पारी की शुरुआत की. वहीं मैच में हार्दिक पांड्या गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version