आगरा. राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भारत की क्रिकेट टीम को लाखों रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है. उनका कहना है कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत की टीम अगर जीत दर्ज कराती है तो टीम के हर खिलाड़ी को वह एक-एक लाख रुपये का इनाम देंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर के नेतृत्व में गुरुवार को भारत और बांग्लादेश के बीच मैच से पहले भारतीय टीम की जीत के लिए हवन यज्ञ किया गया. सेंट जोंस चौराहे पर राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे. सभी के हाथों में ₹100000 का चेक था. पाराशर ने बताया कि यह चेक हमने भारतीय टीम के खिलाड़ियों के नाम किए हैं. आईसीसी वर्ल्ड कप का फाइनल अहमदाबाद में होगा. हम उम्मीद करते हैं कि भारत की टीम बेहतरीन तरीके से खेल कर वर्ल्ड कप 2023 में विजेता बनेगी. उनके विजेता बनने के बाद यह चेक अहमदाबाद जाकर टीम को सौंपेंगे. साथ ही हमारे सभी कार्यकर्ता फाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट अहमदाबाद स्टेडियम में देखेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें