टाटा टियागो ईवी
टाटा मोटर्स ने टियागो ईवी कार को अभी हाल के दिनों में बाजार में उतारा है. शुरुआत में कंपनी ने इसके बेस मॉडल की कीमत 8.69 लाख रुपये तय की थी. इसके टॉप मॉडल की कीमत 11.99 लाख रुपये है. कंपनी की ओर से दिवाली से पहले इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है, ताकि धनतेरस के दिन ग्राहकों के दरवाजे पर यह कार खड़ी मिल सके. हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत में करीब 20,000 रुपये की बढ़ोतरी की है. फिर भी यह आम आदमी के बजट में ही है. टाटा टियागो इलेक्ट्रिक चार वेरिएंट एक्सई, एक्सटी, एक्सज़ेड प्लस और एक्सजेड प्लस लक्स में आती है. यह एक 5-सीटर कार है जिसमें केवल पांच पैसेंजर ही बैठ सकते हैं.
टाटा टियागो बैटरी पैक और रेंज
टाटा टियागो ईवी में दो बैटरी पैक ऑप्शंस 19.2 किलोवाट आवर और 24 किलोवाट आवर दिए गए हैं. इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर इन बैटरी पैक्स के साथ क्रमशः 61पीएस प्रति 104एनएम और 75 पीएस प्रति 114 एनएम का आउटपुट देती है. यह इलेक्ट्रिक कार 19.2 किलोवाट आवर बैटरी पैक के साथ 250 किलोमीटर की रेंज देती है, जबकि 24 किलोवाट आवर बैटरी पैक के साथ 315 किलोमीटर तक की रेंज देती है.
Also Read: Affordable Car: रेनो की 7 सीटर इस फैमिली कार के आगे अर्टिगा-इनोवा फेल, डिस्काउंट ऑफर के साथ 62,000 की बचत
टाटा टियागो बैटरी चार्जिंग टाइम
टाटा टियागो इलेक्ट्रिक चार चार्जिंग ऑप्शंस 15ए सॉकेट चार्जर, 3.3 किलोवाट एसी चार्जर, 7.2 किलोवाट एसी चार्जर और डीसीटी फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट करती है. यह कार 7.2 किलोवाट एसी चार्जर के जरिये 3.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है, जबकि डीसी फास्ट चार्जर के जरिए इसे 10 से 80 परसेंट चार्ज होने में 57 मिनट लगते हैं.
Also Read: दिवाली में जीरो डाउन पेमेंट पर घर ला सकते हैं Maruti कार, 36 का बेस्ट माइलेज, 10,000 से भी कम EMI
टाटा टियोगो के फीचर्स
टाटा टियागो इलेक्ट्रिक हैचबैक कार एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार-स्पीकर हार्मन साउंड सिस्टम, ऑटो एसी, फोल्डेबल ओआरवीएम, रेन सेंसिंग वाइपर और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस है. इसके अलावा, इसमें क्रूज कंट्रोल और रिजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. पैसेजेंरों की सुरक्षा के लिए दिए गए फीचर्स की बात करें, तो इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), एबीएस के साथ ईबीडी और रियरव्यू कैमरा फीचर दिए गए हैं. टाटा टियागो ईवी का सीधे तौर पर मुकाबला किसी भी कार से नहीं है, लेकिन यह सिट्रोएन सी3 ईवी के मुकाबले एक अफोर्डेबल ऑप्शन जरूर साबित होगा.
Also Read: लो भई, आ गया दुनिया का पहला इलेक्ट्रिक उड़नखटोला! छत पर उतारो, दफ्तर जाओ, सैर करो फर्क नहीं