Home Badi Khabar कैटरीना कैफ के ‘Tip Tip Barsa Pani’ वर्जन पर रवीना टंडन का रिएक्शन, इन दो ट्वीट्स को किया लाइक

कैटरीना कैफ के ‘Tip Tip Barsa Pani’ वर्जन पर रवीना टंडन का रिएक्शन, इन दो ट्वीट्स को किया लाइक

0
कैटरीना कैफ के ‘Tip Tip Barsa Pani’ वर्जन पर रवीना टंडन का रिएक्शन, इन दो ट्वीट्स को किया लाइक

अक्षय कुमार (Raveena Tandon) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं और बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन इसने शानदार कमाई की है. अब फिल्म का नया गाना ‘टिप टिप बरसा पानी’ रिलीज किया गया है. जिसमें अक्षय और कैटरीना ने सुपरहिट फिल्म मोहरा के इस गाने को रिक्रिएट किया है. हालांकि सोशल मीडिया पर फैंस इस गाने को लेकर बंट गये हैं. कुछ पुराने वर्जन को बेहतर बता रहे हैं कुछ इसे. अब इसपर पुराने वर्जन की एक्ट्रेस रवीना टंडन का रिएक्शन सामने आया है जिन्होंने इस सॉन्ग में अपनी अदाओं से फैंस को दीवाना कर दिया था.

शनिवार को सूर्यवंशी की टीम ने YouTube पर टिप टिप बरसा पानी का म्यूजिक वीडियो शेयर किया जिसमें कैटरीना और अक्षय शानदार डांस करते नजर आ रहे हैं. कैटरीना को रवीना के कुछ डांस मूव्स की भी कॉपी करते देखा गया. कैटरीना को गाने में उनके परफॉरमेंस के लिए तारीफ मिली है. कईयों ने यहां तक कह दिया कि ये अबतक का सबसे अच्छा रिक्रियेटिड वर्जन है.

हालांकि रवीना ने अभी तक इस पर सार्वजनिक तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन उन्होंने दो ट्वीट को लाइक किया है जो उनके गाने के वर्जन की प्रशंसा करते हुए लगते हैं. पहले ट्वीट में लिखा था, ‘ओरिजिनल टिप टिप बरसा पानी की बात ही कुछ और है, वो भी 90 के दशक की शुरुआत में. एक और यूजर ने ट्वीट में ओरिजनल सॉन्ग के कुछ क्षण थे.” रवीना टंडन मोहरा (1994) में निर्देशक राजीव राय,” गाने से उनकी तसवीरों वाला ट्वीट उन्होंने लाइक किया है.

कई प्रशंसकों ने नए गाने के यूट्यूब वीडियो पर भी इसी तरह की राय साझा की है. एक यूजर ने लिखा, “यह वास्तव में एक प्यारा वर्जन है. लेकिन पुराने की खूबसूरती और कामुकता दूसरे लेवल पर है.” एक और फैंस ने लिखा, “यह अच्छा है… लेकिन रवीना टंडन की बराबरी कोई नहीं कर सकता… जब भी मैं यह गाना सुनता हूं तो वह सबसे पहले मेरे दिमाग में आती है.” एक और यूजर ने लिखा, “कैटरीना अच्छी है. लेकिन रवीना बेहतरीन थीं.”

Also Read: अक्षय कुमार के हेलीकॉप्टर सीन से इंप्रेस हुए महानायक अमिताभ बच्चन, लेकिन फिर दी ये चेतावनी

बता दें कि, नए वर्जन को तनिष्क बागची ने रीमिक्स किया है और गायक उदित नारायण और अलका याग्निक ने गाने को फिर से गाया है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार और कैटरीना के अलावा रणवीर सिंह और अजय देवगन मेहमान भूमिका में हैं.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version