चटकी गांव के बाहर झाड़ियों में खून से मिले सामान
इससे पूर्व मंगलवार की देर शाम पुलिस ने चटकी गांव के बाहर झाड़ियों से खून से सने हुए ब्लाउज, नाइटी, पेटिकोट, चांदी का माला और बाइक की चाबी आदि बरामद किया था. मृतक की बहन रानी सोरेन ने कपड़े एवं अन्य सामान की पहचान की है. इसके बाद शव मालोती के होने की मानी.
पति व उसकी दूसरी पत्नी से पूछताछ
पुलिस मृतक के पति तलु किस्कू और उसकी दूसरी पत्नी बाहा मुर्मू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, मृतक की छोटी बहन रानी सोरेन ने बताया है कि मालोती 27 अप्रैल को लापता हुई थी. काफी खोजबीन के बाद मां सांझली टुडू ने 30 अप्रैल को थाने में लिखित आवेदन देकर गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की. इसी क्रम में दो मई को ग्रामीणों ने कुत्तों को मानव शरीर के कुछ अंगों को खाते देख कर इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस हरकत में आकर देर शाम गांव पहुंची. अंधेरा होने के कारण अंगों को ढूंढ़ने में असफल रही, लेकिन पुलिस को महिला का खून लगा हुआ कपड़ा मिल गया. इसके बाद पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए मृतका के पति तलु किस्कू और उसकी दूसरी पत्नी बाहा मुर्मू को हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी.
Also Read: झारखंड : हेल्पलाइन का विज्ञापन देकर ठगी करने वाले 6 साइबर आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल फोन और फर्जी सिम बरामद
चटकी गांव के जंगल से अंगों को किया बरामद
बुधवार को पुलिस ने मृतक के पति को साथ लेकर चटकी गांव पहुंची. इसके बाद उसके अंगों को बरामद किया गया. इधर, एसडीपीओ राजेंद्र दुबे, बोरियो थाना प्रभारी जगरनाथ पान मृतका के परिजन व गिरफ्तार पति और दूसरी पत्नी से पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस बरामद अंगों को पोस्टमार्टम कराने के लिए साहेबगंज सदर अस्पताल भेजी दी है.